News@ हरिश राठौड़
पेटलावद नगर परिषद कार्यालय में राष्ट्रीय मतदान दिवस 25 जनवरी पर नगर परिषद अधिकारी सीएमओ आशा जितेंद्र भंडारी के द्वारा आज अधिकारी और कर्मचारी को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ दिलाई गई की मैं अपने देश की लोकतांत्रिक पारंपरिक की मर्यादाओं को बनाए रखते हुए तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षर रखते हुए निर्भीक होकर जाति धर्म वर्ग समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करके राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनेंगे इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आशा जितेंद्र भंडारी एवं नगर परिषद के कर्मचारी दीपक वास्केल सब इंजीनियर भूरालाल मेड़ा चंदन सतोगीया मुकेश सोलंकी बद्रीलाल सेप्टा कैलाश बारेला विनोद परमार विनय बाबर अनिल बैरागी अनिल मोरवाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

