पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। बुधवार को अन्नतखेड़ी से उज्जैन के लिए कावड़ यात्रा रवाना हुई, जो सोमवार को महाँकाल की नगरी उज्जैन पहुँचेगी जहा पर भगवान का जलाभिषेक किया जाएगा। कावड़ यात्रा का स्थानीय श्रद्धांजलि चोक पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवन ठाकुर मित्र मंडल द्वारा कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते दो वर्षों से कावड़ यात्रा नही निकल रही है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए और परम्परा को जीवित रखने के लिए इस वर्ष भी केवल 4 श्रद्धालुओं ने ही कावड़ यात्रा में भाग लिया, जबकि प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेते है। कावड़ यात्रा में विट्ठल धानक के अलावा रमेश राठौड़ व उनकी पत्नी शामिल हुये। वही भोलेनाथ का रूप धारण किये एक बालक कावड़ में आकर्षक का केंद्र बना हुआ था।
