शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ एवं संचालित करने पर जिला आपदा प्रबंधन समिति द्वारा सहमति व्यक्त की गई

         




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आज साय कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई  I बैठक में माननीय विधायक थांदला श्री वीर सिंह जी भूरिया भी उपस्थित थे  l श्री जैन द्वारा बैठक में बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण लंबे समय से शुन्य पर है ,जो जिले के लिए एक अच्छी बात है I शिक्षण सत्र वर्ष 2021 -22 के लिए शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ करने एवं संचालित करने हेतु राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिसमें कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन करते हुए प्रारंभ किए जा सकते हैं I इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन , स्कूल शिक्षा विभाग, भोपाल के पत्र क्रमांक / F 44-4 / दिनांक 23 /7/ 2021 से प्राप्त निर्देशों से समस्त माननीय सदस्यों को पढ़कर सुनाए गए एवं इस संबंध में चर्चा की गई एवं माननीय सदस्यों के विचारों के  आधार पर कार्रवाई करने की सहमति व्यक्त की गई  I                                  बैठक में माननीय विधायक थांदला श्री  वीरसिंह भूरिया ने कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने पर सहमति व्यक्त की गई  I आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री निर्मल जी मेहता  ,आर एस  एस से श्री बलवंत हाड़ा , व्यापारी संघ श्री नीरज राठौर  ,संचालक अशासकीय विद्यालय संघ से श्री ओम प्रकाश शर्मा  , बोहरा समाज से श्री नूरुद्दीन भाई पिटोलवाला , रोटरी क्लब के वाइस प्रेसिडेंट श्री हिमांशु त्रिवेदी , प्राचार्य आईपीएस (सीबीएससी) सुश्री दीप्ति सरन , भाजपा महामंत्री श्री सोम सिंह सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए I                              बैठक में अपर कलेक्टर श्री  जे एस  बघेल , एसडीओपी श्री इडला  मौर्य , जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी ओझा  ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ श्री राहुल गणावा , अभिभावक संघ से श्री मुफत अली सैयद, श्री दिनेश मेवाड़ा , दैनिक भास्कर से श्री अहद खान , बस आपरेटर संघ से श्री प्रकाश जैन  , विधायक प्रतिनिधि झाबुआ श्री आशीष भूरिया , रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज अरोरा , पालक संघ से श्री प्रताप मौर्य , प्रेसिडेंट  सहोदया श्री प्रमोद नायर एवं प्रभारी पी आर ओ सुधीर कुशवाह उपस्थित थे l



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads