थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला-प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय विधायक महोदय श्री वीरसिंह जी भूरिया को ज्ञापन दिया गया।इससे पहले ब्लॉक संयोजक श्री संजय जी सिंगारे ने स्वागत भाषण दिया।संयुक्त मोर्चा मेघनगर के प्रवक्ता श्री लक्ष्मण चौहान ने संघठन की विभिन्न मांगों के बारे में अपनी बात रखी।थांदला मोर्चा के प्रसार मंत्री श्री रमेश जी मेवाड़ा ने वर्तमान में होने वाली परेशानियों से विधायक महोदय को अवगत कराया गया।
पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री शांतिलाल कतीजा व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोतीसिंह जी नायक ने संयुक्त मोर्चा की के 17 विभागों की मांगों को विधायक महोदय को अवगत कराया गया व बताया गया कि कर्मचारियों की अनार्थिक मांगो हेतु सरकार का ध्यान बार बार आवेदन, ज्ञापन देने के बाद भी आकर्षित नही हो रहा है।
मांगो को लेकर विधायक महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह संयुक्त मोर्चा की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री महोदय,पंचायत मंत्री महोदय, मुख्य सचिव महोदय, प्रमुख सचिव महोदय पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग को तत्काल आज ज्ञापन व अपना सहमति पत्र भिजवा दिया जाएगा।ज्ञापन का वाचन संयुक्त मोर्चा के सह संयोजक श्री रामचन्द्र मालीवाड़ ने किया,कार्यकम का संचालन सचिव संगठन के जिला प्रवक्ता श्री सन्तोष माली द्वारा किया गया व आभार व्यक्त श्री जिला सह संयोजक श्री पटेल जी द्वारा किया गया।कार्यकम में संयुक्त मोर्चा के ईश्वर नायक,संजय परमार, रियाजुद्दीन खान,भरत सोनार्थी, रतन डामोर,राजेश मुणिया, मन्ना कटारा, विजय भूरिया, करण डामोर,कलसिंह डामोर,भावजी डामोर,तकेसिंग नायक,प्रदीप नायक,धुलिया गोयल,श्रीमती ज्योति कुमरावत, ज्योति भाभोर, आनन्द गोरे, रीता भूरिया आदि उपस्थित रहे।
