बच्चों में सुसंस्कारों के बीजारोपण हेतु तेरापंथ युवक परिषद ने किया 'मंत्र दीक्षा' का आयोजन..... पूरे देश में ज्ञानशाला के हजारों बच्चे प्रतिवर्ष एक ही दिन ग्रहण करते हैं मंत्र दीक्षा...

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद पेटलावद ने मंत्र दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया। 



ज्ञानशाला की दी  जानकारी....


 आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री वर्धमान कुमार जी आदि ठाणा-2 के सान्निध्य में कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 50 बच्चों ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ मंत्र दीक्षा ग्रहण की। मुनिश्री वर्धमान कुमार जी ने कार्यक्रम की शुरुआत "नवकार जपो भव तराना तो" के गीत के संगान के साथ करते हुए अपने प्रभावी प्रवचन में मंत्र दीक्षा को महत्वपूर्ण उपक्रम  बताते हुए ज्ञानशाला के बच्चों को देव, गुरु और धर्म के विषय में जानकारी दी और नवकार महामंत्र की महिमा को कहानी के माध्यम से बताया। साथ ही नवकार महामंत्र के महत्व को समझाया। मुनि श्री ने प्रेरणा दी कि सुबह नाश्ते के पूर्व नवकार मंत्र गिनने के पश्चात ही आहार ग्रहण करना चाहिए क्योंकि शरीर को भोजन देने के पूर्व आत्मा को भोजन देने का नियमित क्रम बनाना चाहिए। 


350 शाखाये कर रही कार्य.....


परिषद के अध्यक्ष रुपम पटवा ने बताया की हम मंत्र दीक्षा के माध्यम से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 350 शाखाएं पूरे देश मे प्रतिवर्ष समाज के छोटे छोटे बच्चों में जैन धर्म, तेरापंथ धर्म आदि आध्यात्मिक संस्कारो के सिंचन का कार्य करती है। बच्चों में स्थानीय सभा द्वारा नियुक्त ज्ञानशाला प्रशिक्षक व प्रशिक्षिकाओ के माध्यम से पूरे वर्ष आध्यात्मिक शिक्षण का कार्य किया जाता है। समाज के छोटे छोटे बच्चों में आध्यात्मिक विकास हेतु हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है।


किया समान्नित भी.....

कार्यक्रम में ज्ञानशाला के बच्चे कृतिका भंडारी, एनी पटवा, सभा मंत्री लोकेश भंडारी, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पटवा, तेयुप अध्यक्ष रुपम पटवा ने विचार रखे व ज्ञानशाला के बच्चो ने ज्ञानशाला की उपयोगिता पर संवाद प्रस्तुत किया।कृति भंडारी को सभा अध्यक्ष विनोद भंडारी ने विशेष योग्यता सम्मान से सम्मानित किया और ऑन लाइन क्लास अटेंड करने वाले बच्चो को सभा मंत्री लोकेश जी भंडारी ने सम्मानित किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमती पुष्पा जी पालरेचा ने लिया व अंत मे आभार महेश भंडारी ने माना।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads