थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला । मारुति ढाबे के सामने अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी अनुसार बाइक सवार दोनों युवा थांदला से अपने घर बावड़ी जा रहे थे उस बीच अज्ञात वाहन ने मारुति ढाबे के सामने कालिया पिता डाला डिंडोर उम्र 30 वर्ष एवं दीपक राकेश पारगी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे दोनों युवा हुए गंभीर रूप से घायल जिसे 108 के पायलट कैलाश राठौड़ ईएमटी दीपक गणावा के द्वारा थांदला 108 की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया
