पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद । मध्ययप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा संघ के प्रांतीय आहवन पर २२ जुलाई से चल रही हडताल निरंतर जारी है । जिसमें सचिव , ग्राम रोजगार सहायक, मनरेगा अधिकारी कर्मचारी, एनआरएलएम, एसबीएम, प्रधानमंत्री आवास संघ सहित १७ प्रकार के संगठन शामिल हैा
हो रहा काम भी प्रभावित.....
हडताल से प्रदेश की समस्त जनपद पंचायतों में शासन का कार्य प्रभावित हो रहा है तथा गरीब ,आदिवासी एवं हितग्राही योजनाओं का लाभ पाने हेतु ईधर उधर भटक रहे हैा
विधायक ने दिया हड़ताल को समर्थन.....
जनपद पंचायत पेटलावद में धरना स्थल पर २६ जुलाई सोमवार को क्षैत्रिय विधायक श वालसिंह मैडा उपस्थित हुए जिन्होने हडताली अधिकारी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए माननीय राज्यपाल महोदय तक कर्मचारियों की बात पहुचाने को कहा गया । साथ ही विधायक ने विधानसभा में कर्मचारियों की मांग उठाने एवं मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखने को कहा हैा ।आगे विधायक ने बताया कि सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं जनपद के अधिकारी कर्मचारी शासन की महत्व्पूर्ण योजनाओं को अंतिम स्तर तक पहुचाने हेतु दिन रात मेहनत करते है तथा शासन की योजनाओं को संचालन करने हेतु रीड की हडडी माना जाता हैा कोविड कॉल में उपरोक्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों का लाभ दिलवाते हुये कोविड से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने हेतु अनेका नेक प्रयास किये गये हैा साथ ही इनके द्वारा कोविड टिकाकरण में ग्रामीणों को प्रेरित करवाते हुए अधिक से अधिक टीके लगवाये गये हैा ऐसे कर्मचारियों की तरफ शासन को ध्यान मे रखते हुए इनकी मांगो को मानना चाहिए ।
कांग्रेस के पदाधिकारी भी रहे मौजूद....
इस दौरान धरना स्थल पर जिला महामंत्री सुरेश मुथा, नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि जीवन ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि मन्नालाल हामड, पूर्व जनपद अध्यक्ष हिरालाल डाबी उपस्थित रहे ।
संयुक्ता मोर्चा संघ के संयोजक श्री दलसिंह मुणिया, एवं सह संयोजक लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि शासन ने जब तक संयुक्त मोर्चा की मांगो को नहीं माना जाता है तब तक अनिश्चित काल तक हडताल जारी रहेगें। संयोजक गण ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश शासन के समस्त कार्य ठप्प पडे है तथा हितग्राही अन्यत्र भटक रहे हैा साथ ही यह आंदोलन चरणबद्व रूप देते विधायक,सांसद महोदय को आवेदन देते हुए अनेक कार्यक्रम किये जावेगे ।
शासन की सदबुद्वि हेतु संदर कांड....
संयुक्त मोर्चा संघ के प्रदेश प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र पाटीदार ने बताया कि शासन को सदबुद्वि दिलाने हेतु कल दिनांक २७-०७-२०२१ मंगलवार को संगठन द्वारा हडताल स्थल पर सुंदरकांड का आयोजन किया जावेगा ताकि शासन संयुक्त मोर्चा की मांगो को जल्द से जल्द पूरा करें ।
