श्रावण मास के प्रथम दिन शिवालयों में भक्तों ने किया बाबा के दर्शन.... अभिषेक , पूजन और शिव महापुराण की कथा के साथ हो रहे विभिन्न कार्यक्रम..... महामारी से निजात के लिए भी कर रहे भक्तजन बाबा से प्रार्थना सभी कार्यक्रम हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ.....

 




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद ।सावन मास प्रारंभ हो चुका है और सावन मास में बाबा भोलेनाथ के भक्तों का प्रथम सावन सोमवार आज 26 जुलाई को था सावन सोमवार की शुरुआत में ही जहां इंद्रदेव के द्वारा प्रसन्न होकर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश की और भक्तों के उत्साह को बढ़ाया।


भक्तों ने यहां  किएबाबा के दर्शन.....


 इसी क्रम में बाबा के भक्तों ने सोमवार  अलसुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए कतारें मंदिरों में देखने को मिली नगर के प्रसिद्ध नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, शनिदेव मंदिर स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर ,भेरू चौक स्थित मनकामेश्वर मंदिर,  राम मोहल्ला स्थित श्रीराम मंदिर में विराजे भोलेनाथ महादेव मंदिर , पुरातत्विक रूप से सुप्रसिद्धफूटा मंदिर पर विराजे महादेव  मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों के द्वारा अलसुबह से ही बाबा के दर्शन के साथ है दूध ,दही, जल व विभिन्न पदार्थों से जहां बाबा का विभिन्न मंत्रोचार के साथ अभिषेक भक्तों के द्वारा पंडितों के माध्यम से सपरिवार किया गया।


गाइड लाइन का भी किया पालन.....


 साथ ही शिवालयों में भक्तों के दर्शन के लिए प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था की गई थी मंदिरों में पूजन का क्रम में जहां महिलाओं और बच्चों का उत्साह देखते बनता था नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष विशेष श्रृंगार नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर मित्र मंडल के द्वारा किया गया है वही पूरे मंदिर को विशेष साज- सज्जा करते हुए कई प्रकार से सजावट की गई है।साथ ही रात्रि  के दर्शन करने के लिए भी भक्तजन पहुंचे लोग पहुंचे।विभिन्न मंदिरों पर पूजन आरती के साथ प्रसादी का वितरण का क्रम भी जारी रहा इस तरह से सावन मास के प्रथम सोमवार में बाबा के भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था वहीं अधिकांश लोगों के द्वारा इस कोरोनावायरस महामारी से निजात पाने के लिए भी विशेष रूप से प्रार्थना मंदिर में की गई।सभी मंदिरों पर पुलिस और प्रशासन की भी विशेष रूप से व्यवस्था और नियमों का पालन कराते हुए मुस्तैदी के साथ दिखाई दी।


हो रहा शिव महापुराण का वाचन....


 इसके अतिरिक्त नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर पंडित प्रफुल्ल शुक्ला के द्वारा शिव महापुराण का भी वाचन प्रतिदिन दोपहर में किया जा रहा है जिसे श्रवण करने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads