पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व क्षेत्र में धूमधाम के साथ व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ मनाया गया, इस पर्व पर मुख्य आकर्षण ओर मटकी फोड आयोजनों पर रोक जरूर लगी हुई थी लेकिन नगर में कई स्थानों पर सांकेतिक रूप से मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन कर इस वर्षो पुरानी पुरातन परंपरा का निर्वहन किया गया।
राधाकृष्ण मन्दिर पर फूटी दही हांडी....
नगर के वार्ड नं. 12 सुभाष मार्ग स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, जहाँ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया, सुभाष मार्ग स्थित भगवान राधा कृष्ण भगवान का आकर्षक महाश्रृंगार किया गयाऔर यहां पर बच्चों के आनंद एवं उत्सव के आयोजन के चलते भक्तों के द्वारा आकर्षक स्वरूप में 15 फीट की मटकी बांधकर दही मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तालावपाड़ा के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा समूह बनाकर इस दही हंडी को फोड़कर नृत्य करते हुए मटकी फोड़ आयोजन का आनंद लिया।
श्रीकृष्ण मित्र मण्डल ने किया आयोजन....
नगर के नया बस स्टैंड पर श्री कृष्ण मित्र मंडल के बैनर तले इस वर्ष लगभग 15 फीट की मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस बैनर के तले हर वर्ष वैसे तो बड़ा आयोजन किया जाता है लेकिन कोरोना काल के चलते सांकेतिक रूप से श्री कृष्ण मित्र मंडल के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सेमलपाड़ा के शिव मित्र मंडल के युवकों के द्वारा रात्रि में इस मटकी को फोड़ कर आनंद एवं उत्सव मनाया,
पुलिसकर्मियों को किया समानित....
वहीं श्री कृष्ण मित्र मंडल के सदस्यों के द्वारा कोरोना काल मे किये गए सेवाकार्यो के लिए कोरोना योद्धाओं ओर सभी पेटलावद के थाना पर पदस्थ थाना प्रभारी संजय रावत एवं पुलिसकर्मियों का उत्कृष्ट सेवा देने के लिए साल श्रीफल एवं पुष्पाहार पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया।
पुराना नाका मित्र मंडल ने उतारी आरती.....
नगर में वर्षों से पुराना नाका मित्र मंडल के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाता रहा है, इस स्थान पर जो आयोजन होता है उसमें पूरे नगर की जनता एकत्र होकर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आनंद लेती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस वर्ष पुराना नाका मित्र मंडल के बैनर तले चौराहे पर जहां भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक व सांस्कृतिक फोटो लगाकर 101 दीपक से महाआरती करते हुए प्रसादी वितरण किया गया !
स्वास्थ्य कर्मचारियों का किया समान....
पुराना नाका मित्र मंडल के द्वारा कोरोनावायरस के समय उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए पेटलावद के चिकित्सा विभाग के स्टाफ स्वास्थ्य कर्मियों का राशिफल एवं पुष्टाहार भेंट कर सम्मान किया गया ।
वीदाई समारोह भी आयोजित...
इसके अलावा पुराना नाका मित्र मंडल ने सिविल स्पताल में कार्यरत नर्स श्रीमती शशी निगम के सेवानिवृत्त होने पर भी उनका सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
यहां भी हुए आयोजन....
इसके अतिरिक्त नगर के भेरू चौक, तालापाड़ा, गणपति चौक एवं वार्ड नंबर 7, वार्ड नंबर 13 में स्थित तेजाजी मंदिर पर भी छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा आकर्षक रूप से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा आनंद और उत्साह के साथ मटकी फोड़कर वर्षों पुरानी भगवान की मटकी फोड़ के आयोजन की परंपरा का निर्वहन किया गया। इस अवसर पर पुलिस और प्रशासन के द्वारा पूरे कार्यक्रमों में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई गई।


