पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। कोरोनावायरस से बचाव के लिए रक्षा कवच के रूप में वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है टीकाकरण के बाद कई लोगों की अन्य तरह की शारीरिक बीमारियों में भी लाभ हुआ है। अब लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान से जुड़ रहे हैं।
जुड़ रहे लोग अभियान से......
शासन प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है तथा आमजन से अपील की जा रही है कि वह कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं शासन प्रशासन की ओर से किए जा रहे लगातार प्रयासों के बाद आमजन में भी जागरूकता का अलख जगाहै और अब लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण में हिस्सा ले रहे हैं।
लगातार प्रेरित करने के आये सार्थक परिणाम.....
झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा लगातार वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण अंचलों में खाटला बैठक कर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं तो वही पेटलावद एसडीएम एवं आईएएस शिशिर गेमावत भी पेटलावद क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। तथा एग्जाम के नेतृत्व में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं मैदानी अमला पूर्ण रूप से क्षेत्र में सक्रिय है लगातार चल रही समझाइश खाटला बेटी को का परिणाम सार्थक रूप से निकलकर सामने आया है।
प्रशासन की मेहनत ला रही रंग.....
दिनांक 25 एवं 26 अगस्त को प्रशासन द्वारा टीकाकरण को लेकर महा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज 25 अगस्त बुधवार को लोगों ने फर्स्ट एवं सेकंड और बड़े ही उत्साह के साथ लगवाया बात करें पेटलावद विकासखंड के आंकड़ों की तो 8025 लोगो ने महाअभियान के प्रथम दिन 25 अगस्त को टीकाकरण करवाया। जिसमें काली घाटी जैसे दूरस्थ क्षेत्र में ही लगभग 300 से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया जो अपने आप में एक अलग उपलब्धि भी है।
दूसरे दिन जिले से सभी डोज हुई खत्म.....
टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन गुरुवार 26 अगस्त को भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला बीएमओ डॉ एम एल चोपड़ा के द्वारा बताया गया कि जिले से 6450 टीके के डोज गुरुवार के लिए प्राप्त हुए थे और सभी खोज पेटलावद ब्लॉक के विभिन्न केंद्रों पर लगा दिए गए और लगभग 2:00 बजे के आसपास ही संपूर्ण क्षेत्र में 6450 डोज लगा दिए गए।
लोग निराश होकर लौटे.....
अभियान के दोनों दिन जिले से प्राप्त होने वाली वैक्सीन के सभी डोज समाप्त हो गए कई लोगों को वैक्सीन नहीं लगने के कारण टीकाकरण केंद्रों से निराश होकर भी लौटना पड़ा।
कलेक्टर ने लिया केंद्रों का जायजा....
टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन कलेक्टर सोमेश मिश्रा खुद पेटलावद क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों पर एसडीएम शिशिर गैमावत तहसीलदार जगदीश वर्मा बीएमओ डॉक्टर इमेज चोपड़ा सीता काग के साथ पहुंचे और केंद्रों पर टीकाकरण करवा रहे लोगों का उत्साह वर्धन किया।
सबकी रही सहभागिता.....
इस तरह से प्रशासन ,और स्वास्थ विभाग ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत विभाग के सचिव, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं पशु चिकित्सा विभाग के मैदानी कर्मचारियों के साथ ही साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों और जन अभियान परिषद मीडिया के द्वारा लगातार प्रेरित करने से जिले की पेटलावद तहसील में वैक्सीनेशन महा अभियान पार्ट 2 पूर्ण रूप से सफल रहा है।
