पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद । गुरुवार सुबह पेटलावद से थांदला स्टेट हाईवे टोल के पास भैरवघाट पर सुबह-सुबह ट्रक बस में भिड़ंत हो गई जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत होने के साथ कई लोग घायल हो गए।
ड्राइवर सहित 12 वर्ष की बालिका की मौत.....
प्राप्त जानकारी के अनुसारके भिंड से गुजरात के राजकोट की ओर जा रही एक निजी बस जिसमें लगभग 70 लोग सवार थे की थांदला की ओर से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बस ड्राइवर ड और एक 12 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई वहीं लगभग 25 से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई जिसे तत्काल पुलिस प्रशासन और 108 की मदद से पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही साथ कुछ घायलों को तत्काल थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया।उपचार उपचार निरंतर जारी था ।
हूई जोरदार भिड़ंत....
मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि बस और ट्रक में आमने सामने से जो भिड़ंत हुई वह इतनी खतरनाक थी कि बस का आगे का पूरा ढांचा ही खत्म हो गया वहीं ट्रक भी पलटी खा गया ड्राइवर भी बस के अंदर फस गया था जिसे लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
गुजरात के अधिकांश यात्री....
बस में अधिकांश यात्री गुजरात के थे जिन्हें चोट होने के कारण इलाज तत्काल अस्पताल में लाकर प्रारंभ किया गया। मौके पर एक दो पिक सोनू टावर थाना प्रभारी संजय रावत एवं थाना पुलिस अपने दलबल सहित मौके पर पहुंची थी वही 108 एवं हंड्रेड डायल सहित निजी वाहनों से घायलों को उपचार हेतु ऑनलाइन पेटलावद भिजवाया गया जिसमें आसपास के ग्रामीणों के द्वारा भी सहयोग किया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कई लोगों के परिजन भी पेटलावद की ओर रवाना हुएहै ।
घायलों को देखने पहुंचे कलेक्टर.....
घटना की जानकारी जैसे ही जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा को प्राप्त हुई वह तत्काल पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम शिशिर गेमावत और प्रशासनिक अमले के साथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तथा घायलों के उपचार की जानकारी बीएमओ डॉक्टर चोपड़ा से ली और पूरा इलाज करने के लिए आवश्यक निर्देशित किया व ।
घायलों को घर भिजवाने की भी की व्यवस्था.....
कलेक्टर सोमेश ने घायलों को उपचार के उपरांत जो लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं उनका पूरा उपचार करने के अलावा तथा शेष यात्रियों को वापस उनके निवास स्थान तकउन्हें वापस भिजवा जाने की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से करने के लिए के लिए आवश्यक निर्देश दिए वहीं कलेक्टर थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी घायलों को देखने के लि पहुंचे।
आगे की कार्रवाई जारी.....
पुलिस के द्वारा भी मौके पर जाकर आगे कीकार्रवाई की जा रही थी ।

