पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। पेटलावद के बनी ग्राम स्थित श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला में श्रीमद्भागवत भक्ति महोत्सव का शनिवार से शुभारंभ होगा। कथा से पूर्व कलश यात्रा प्रातः 9 बजे ग्राम बनी स्थित श्री रामजानकी मंदिर से प्रारम्भ होंगी व भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
भागवत कथा का आयोजन श्रीनारायण भक्ति संघ द्वारा कराया जा रहा है जो कि 14 अगस्त से 20 अगस्त तक दोपहर 12:15 से शाम 4 बजे तक चलेगी। कथा प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य देवेंद्र जी शास्त्री के मुखारविंद से होगी।
यह रहेंगे लाभार्थी-
कथा के प्रथम दिवस के मुख्य यजमान सुंदरलाल भेरूलाल पाटीदार बोरवाला परिवार होंगे। कथा के अन्य दिवस के यजमान जगदीश अग्रवाल , कृष्णकांत अग्रवाल , अभिषेक अग्रवाल , हेमंत गर्ग , सुनील गेहलोद , मुकेश पाटीदार , रामाजी पाटीदार होंगे।
कथा श्रवण हेतु रायपुरिया , रामनगर , जामली , बोलासा , रतलाम , मन्दसौर , जावरा , चौमहला राजस्थान से भी श्रोताओं का आगमन हरिहर आश्रम पर हो चुका है।
