खवासा की उचित मूल्य की दुकान पर हो रहा है घटिया राशन वितरण जयस ने गरीबों के हक में उठाई आवाज....

 




थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का अन्न उत्सव कार्यक्रम भी 7 अगस्त को हो गया नेताओं ने वाहवाही भी बहुत ली पर किसी नेता ने ये नहीं देखा कि जानवरों को खिलाने वाला राशन ही हम ग्रामीणों को बांट रहे हैं 7 अगस्त को मुफ्त राशन भी कुछ लोगों को प्राप्त हुआ तो 7 तारीख खत्म होते ही बहुत सी जगह आधा राशन मुफ्त मे दिया तो आधा राशन पैसो मे दिया जा रहा है हम बात कर रहे हैं थांदला तहसील में आने वाले खवासा की जहां पर जानवरों को खिलाने वाला राशन वितरण हो रहा है जिसको देखकर खवासा के जय आदिवासी युवा शक्ति जयस के कार्यकर्ताओं ने खवासा की उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया जिसमें घटिया क्वालिटी का वितरण करना पाया गया और कुछ सड़े हुए अनाज की बोरियां पाई गई गोदाम में चूहों द्वारा नीचे से मिट्टी खोद दी गई सेल्समैन द्वारा साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिसका मौके पर पंचनामा बनाया गया और संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने पर बताया आगे से ऐसा ही अनाजा आ रहा है यही बटेगा अगर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में इसी प्रकार की अवस्थाएं और घटिया राशन दिया जाता है तो जयस के कार्यकर्ता द्वारा दोषियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा यह थे मौजूद मनोहर बारिया राजू कटारा बद्रीलाल डिंडोर सुभाष बिलवाल लखन डिंडोर महेश डिंडोर कमल गामड़ मनीष गरवाल जिवन डिंडोर मुकेश सिंगाड आदि उपस्थित थे


*खाद विभाग अधिकारी*


जयस के मनोहर बारिया ने फूड इंस्पेक्टर से बात की तो फुड साहब ने जवाब में कहा कि आगे से यही राशन आ रहा है यही बांटा जाएगा अब देखना यह होगा कि आला अधिकारी इस ओर ध्यान देते हैं या नहीं



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads