पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ! किसी सरकारी कर्मचारी के जीवन में वह पल महत्वपूर्ण होता है जब वह शासकीय सेवा में जीवन भर काम करने के बाद अपने सेवाकाल से नीवरत होता है।
एक ही स्थान पर नियुक्ति और सेवानिवृत्ति वीरला उदाहरण
साथ ही ऐसे भी उदाहरण कम ही देखने को मिले हैं कि जब कोई सरकारी कर्मचारी जिस कार्यालय में सेवाओं की शुरुआत में पदस्थ होता है और उसी कार्यालय से सेवानिवृत्त भी हो ऐसे अवसर विरले ही देखने को मिलते हैं लेकिन पेटलावद जनपद पंचायत में पदस्थ विट्ठल दास बैरागी बाबूजी लगभग 39 वर्षों की अपने शासकीय सेवाओं के पश्चात 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए और सुदामा की ने अपना पूरा जीवन इसी कार्यालय में पदस्थ लेकर सेवाएं दी है जो अपने आप में एक अनूठा विवरण भी है।
गरीमामई कार्यक्रम आयोजित....
इनका सेवा नियुक्ति का कार्यक्रम पेटलावद जनपद पंचायत हाल में बड़े ही समारोह पूर्वक आयोजित किया गया ।जनपद पंचायत में 39 सालों से अपनी सेवा दे रहे सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्य सेवानिवृत्त होने पर जनपद कार्यालय सभागृह में विदाई समारोह रखा गया।जिसकी अध्यक्षता एसडीएम शिशीर गेमावत के द्वारा की गई। श्री बैरागी के द्वारा जनपद पंचायतों की शिकायतों का निराकरण एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जाते थे जिसमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विट्ठलदास वैरागी के कामों की सराहनीयता करते हुए कहां की इनके पास नियमों का ज्ञान भरपूर है कभी भी कोई भी कार्य नियम से करते थे जो कभी नहीं अटकता था तथा विट्ठलदास बैरागी एवं उनके परिवार को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं अर्पित की।
कीया सम्मानित....
विदाई समारोह में पंचायत सचिव रोजगार सहायक एवं जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने पुष्प माला पहनाकर श्री वैरागी को विदाई दी साथ साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए साफा बांधकर सम्मानित किया।
भावुक हुए बाबूजी....
अपने विदाई समारोह में सम्मान पूर्वक विदाई देने पर बेरागी बाबुजी ने सभी कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भावुक हो उठे और सभी के लिए मन से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली और आजीवन इन कर्मचारियों के साथ अपना जीवन बिताने का संस्मरण को याद करते हुए करते हुए कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि यदि कर्मचारियों किसी भी सहयोग की जरूरत होगी तो हमेशा हर किसी को अपने अनुभवों से मार्गदर्शन देते रहेंगे।
गाजे बाजे के साथ गए गए घर छोड़ने...
कार्यक्रम के उपरांत सभी कर्मचारियों ने बेरागी को बैंड़ बाजों के साथ घोड़ी पर बिठाकर नाच गान करते हुए अपने घर तक विदाई देने के लिए पहुंचे।
यह रहे मौजूद........
विदाई समारोह कार्यक्रम में तहसीलदार जितेंद्र अलावा ,जनपद अध्यक्ष मथुरीबाई निनामा, जनपद पंचायत सीईओ नानसिंह चौहान, मूलचंद निनामा, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया,देवेन्र्द पुरोहित, सचिव संगठन अध्यक्ष तोलसिंह निनामा, रोजगार सहायक संगठन अध्यक्ष नारायण पाटीदार, पप्पुसिंह मुणिया ,सुधाकर बैरागी ,दिलीप भूरिया, मुकेश पाटीदार, नागुसिह भूरिया, सहित जनपद पंचायत के सभी सचिव, रोजगार सहायक कर्मचारी उपस्थित थे। कल कम का संचालन मूकूनद भट ने कीमा।

