एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष ने शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य को शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

 




शासकीय  महाविद्यालय थांदला आदिवासी बहुल क्षेत्र का एकमात्र महा विद्यालय है यहां पर बीए में लगभग सभी विषयों में 2000 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं m.a. मैं अध्ययन के लिए यहां मात्र दो विषय ही उपलब्ध है समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र यहआदिवासी क्षेत्र होने के साथ-साथ यहां पर विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण  शासकीय महाविद्यालय थांदला में अध्ययन करना पड़ता है क्योंकि दो विषय होने के कारण विद्यार्थी अध्ययन करने का मौका भी नहीं मिल पाता है और अन्य कॉलेज में 80 से 90 किलोमीटर दूर होने की वजह से अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अध्ययन नहीं कर पाते और उनको वहां अपने स्थानीय होने के साथ-साथ उन्हें वहां भी एडमिशन नहीं मिल पाता है और अपने आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं और उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है इसलिए हमारा निवेदन है कि m.a. में सभी विषय  खोलें जावे 1.हिंदी साहित्य  2.राजनीतिक विज्ञान3 .इतिहास  4.अंग्रेजी साहित्य इस प्रकार सभी विषय खोली जावे ताकि विद्यार्थी अपने आगे का अध्ययन जारी रख सके एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुनील चरपोटा कॉलेज अध्यक्ष एनएसयूआई मनोहर कटारा रोहित खड़िया वरिष्ठ छात्र एडियस खड़िया अश्विन डामोर पूर्व सियार सुभाष डामोर सुरमल वसुनिया राजेश बारिया एनएसयूआई मीडिया प्रभारी राहुल खड़िया भरत मुनिया गुड्डू निनामा राहुल भाबर उमेश भूरिया  पीनू भूरिया अश्विन डामोर सूर्या कटारा गोलू भूरिया प्रदीप वसुनिया राजेश परमार आदि छात्र नेता उपस्थित थे




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads