पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इस लिए उनके भक्तों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। लोग इस दिन सुबह जल्दी उठते हैं, स्नाना करके भगवान कृष्ण की पूजा करते है और पूरे दिन उपवास रखते हैं। वही संध्या के साथ ही लोग भगवान कृष्ण की भक्ति में खो जाते है और भजन-कीर्तन करते हैं। कोई मंदिर जाता है, तो कोई अपने घर पर ही भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाता है और रात 12 बजे जब भगवान कृष्ण का जन्म हो जाता है, उसके बाद ही लोग अन्न ग्रहण करते हैं। वहीं, इस दिन लोग अपने दोस्तों, परिवारवालों, रिश्तेदारों आदि को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। इनके जरिए वे सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हैं। गांधी चौक राधा कृष्ण मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर भेरु चौक राजापुरा मोहल्ला तेजाजी मंदिर नया बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड छोटे-छोटे बच्चे राधा और कृष्ण वशभूषा दिखाई दिया
