थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया सारे काम छोड़ कर गरीब जनता के आधार कार्ड पर हस्ताक्षर करने रोजाना थांदला आते हैं विधायक के साइन के बिना नवीन आधार कार्ड एवं पता परिवर्तन नहीं होता है इसीलिए विधायक भूरिया थांदला के अमित अरोड़ा एवं नायक की फोटो कॉपी दुकान पर रोजाना 100 से 200 आधार कार्ड फार्म पर साइन करने आते हैं और विधायक भुरिया को बहुत सुकून मिलता है कि ग्रामीण एवं नगर वासियों को मेरे चक्कर नहीं लगाना पड़े और मैं खुद चलकर साइन करने आ जाता हूं
