पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। पेटलावद भाजपा मण्डल ने सोमवार को भाजपा के पित्र पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दी श्रदांजलि...
भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत पेटलावद भाजपा मंडल द्वारा उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीगयी। साथ ही उपस्थित जनों ने स्व.ठाकरे के पद चिन्हों पर चलकर पार्टी को ओर मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया।
ये रहे मौजूद....
इस अवसर पर नगर पालिका , वरिष्ठ अभिभाषक विनोद पुरोहित, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र मेहता, महामंत्री संजय कहार ,पार्षद शंकर राठौड़, प्रकाश मुलेवा, पार्षद लाला चौधरी , राजु सतोगीया, युवा नेता सोनु विश्वकर्मा ,सूरज सिंह पवार जितेंद्र जाटव ,रवि गुर्जर, राजु निनामा आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
