![]() |
पेटलावद से मनोज पुरोहित / हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
हरिहर आश्रम में बह रही ज्ञान और धर्म की गंगा*
पत्रकार वार्ता में ज्वलंत मुद्दों का आचार्य श्री ने दीया बेबाकी से जवाब*
आचार्य श्री ने पत्रकारों का और पत्रकार संघ ने किया आचार्य श्री का सम्मान*
पेटलावद। हर सनातनी को अपने घर में कम से कम एक गाय को पालना चाहिए जिससे गौ हत्या बंद होने के साथ ही साथ गौ संवर्धन हो सके ,सरकार ऐसे कानून बनाएं जिससे गौ हत्या करने वालों को फांसी की सजा मिल सके। जब देश में संसद के द्वारा बड़े-बड़े कानूनों में बदलाव और नए कानून बनाकर बनाए जा रहे हैं ऐसी स्थिति में गौ हत्या एवं गौ परिवहन को रोकने के लिए तथा देश में चल रहे बूचड़खाने पर रोक लगाने के लिए कानून को सख्ती से नहीं बनाया जा सकता यह सरकार और संसद के अलावा क्षेत्र के देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि गौ संवर्धन के क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभाएं और गौ हत्या पर रोक लगे। उक्त बात ग्राम बनी के प्रसिद्ध हरिहर आश्रम में चल रही श्रीमद् भगवतगीता के कार्यक्रम में कथावाचक पंडित देवेंद्र शास्त्री शर्मा धारीयाखेड़ी मंदसौर वाले के द्वारा बुधवार को पेटलावद क्षेत्र के मीडिया कर्मियों और पत्रकारों से चर्चा करते हुए पत्रकार वार्ता में कहीं।
*युवाओं की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका*
साथ साथ ही पंडित देवेंद्र शास्त्री के द्वारा पत्रकारों के साथ देश की ज्वलंत मुद्दों और समस्याओं पर बेबाकी से पत्रकारों के सवालोंका जवाब देते हुए कहा कि जवाब देते हुए बताया गया देश के युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं इसलिए देश के युवाओं को भटकाव की जगह धर्म एवं राष्ट्र के प्रेम से जोड़ा जाना चाहिये ।
*धर्म संस्कृति और सभ्यता का पाठ्यक्रम हो अनिवार्य*
शिक्षा संस्कृति के ऊपर अपनी बात रखते हुए पंडित शास्त्री ने बताया कि सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में धर्म एवं भारतीय संस्कृति पौराणिक इतिहास से संबंधित पाठ्यक्रम को अनिवार्य किया जाना चाहिए ।इसके अलावा किसानों को पेस्टिसाइड एवं हाइब्रिड तथा खाद के बजाय जैविक खेती की ओर आगे बढ़ना चाहिए।
*भगवत कथा के रस में डूब रहे दूर-दूर से आने वाले लोग*
उल्लेखनीय है कि ग्राम बनी में स्थित हरिहर आश्रम गौशाला में श्रीमद् भागवत गीता का कथावाचन पंडित देवेंद्रशास्त्री के मुखारविंद से किया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से ग्रामीण जन इस कथा एवं धर्म_ प्रेम धर्म की बहती गंगा में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं।
*पत्रकार संघ ने किया आचार्य श्री का सम्मान*
मंगलवार को पेटलावद क्षेत्र के पत्रकार और मीडिया कर्मियों के द्वारा ग्राम बनी में जाकर भागवत कथा का रसास्वादन करने के उपरांत आचार्य देवेश शास्त्री के साथ पत्रकार वार्ता की गई और पत्रकार वार्ता के उपरांत पत्रकार संघ के अध्यक्ष मोहन पडियार के नेतृत्व में पंडित देवेंद्र शास्त्री आचार्य श्री का शाल श्रीफल एवं पुष्प माला के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया।
*पत्रकारों का आचार्य श्री ने किया सम्मान*
वहीं पंडित देवेंद्र शास्त्री के द्वारा भी सभी पत्रकारों को आशीर्वाद देते हुए पुष्प एवं मोतियों के हार से सम्मानित किया गया।
