पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। पेटलावद कृषि उपज मंडी में सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे मोहमद सलीम खान शनिवार 31 जुलाई को सेवापूर्ण करते हुए सेवानिवृत्त हुए।
किया स्वागत समान....
शासकीय सेवा से बेदाग छवि के साथ सेवानिवृत्त होना भी अपने आप मे बड़ा कार्य है। सभी को साथ लेकर शासन की योजनाओं की क्रियनवींत करना ओर अधीनस्थों को साथ लेकर चलना सेवाकाल का अहम हिस्सा होता है।
यह बातें कृषि उपज मंडी समिति के भारसाधक अधिकारी व आईएएस एसडीएम शिशिर गेमावत ने कही। आप मंडी के सचिव मोहम्मद सलीम खान के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर मंडी कर्मचारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में बतौर अतिथि बोल रहे थे।
अपने विदाई समारोह के प्रतिउत्तर में बोलते हुए श्री खान ने कहा 41 साल की सेवा अवधि में कई स्थानों पर सेवाए दी, लेकिन पेटलावद मंडी का अपना अलग ही अनुभव रहा। यहां कुछ नया करने का ओर नया सीखने का भी अवसर मिला। इसी कारण संभाग की 34 मंडियों में पेटलावद का स्थान प्रथम स्थान पर रहा। यह सभी कर्मचारी साथियों की वजह से ही संभव हो पाया। तहसीलदार जितेंद्र अलावा, नायब तहसीलदार जगदीश वर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थे। स्वागत सम्मान के साथ श्री खान को स्मृति चिन्ह भी भेट किया।
व्यापारी संघ ने किया स्वागत....
व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश निमजा, सचिव विनोद बाफना, हस्तीमल बाफना, पंकज पटवा के साथ पेटलावद, झाबुआ, थांदला, झकनावदा, करवड़, सारंगी, बामनिया, रायपुरिया के व्यापारियों ने श्री खान का शाल श्रीफल व साफा बांधकर सम्मान किया।
संचालन प्रबोध मोदी ने किया। आभार सत्यनारायण व्यास ने माना।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अशोकसिंह राठौर, प्रेमसिंह भवर, सुनील रावत, रविन्द्र कनेल, कांतिलाल कटारा, विजयसिंह चंद्रावत, लालसिह जामोद, वाघमल बुंदेला, राजेश मेडा, राजू रावत मौजूद रहे।
शुक्ला को प्रभार....
राजेन्द्र शुक्ला बने प्रभारी सचिव-
सचिव मोहम्मद सलीम खान के सेवानिवृत्त होने पर मंडी के वरिष्ठ राजेन्द्र शुक्ला को वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश पर मंडी सचिव का प्रभार सौपा गया। सभी कार्यक्रम सोसल नियमो के पालन के साथ सम्पन्न हुआ।
