पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ।क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में बारिश का दौर जारी है और मानसून जबरदस्त रूप से सक्रिय हैं। बुधवार दिन भर जहां छोटी मोटी बूंदाबांदी दिन भर चलती रही वहीं बुधवार की देर रात्रि में मानसून की सक्रियता के चलते तेज बारिश का दौर जारी हुआ जो गुरुवार दिन में लगभग 4:00 बजे तक निरंतर जारी रहा। पिछले 24 घंटे में लगातार बारिश होने से पूरा क्षेत्रपानी से तरबतर हो गया।
जनजीवन अस्त व्यस्त....
छोटे तालाब भर गए वहीं आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त और अधिकांश लोग अपने घरों में ही दिखाई दिए बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में बैठकर बारिश का आनंद लेते दिखाई दीये। सुकरी फसलों को भी जीवनदान मिलने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दी
जलभराव की स्थिति....
तेज बारिश के चलते जहां नगर के स्कूल ग्राउंड, तहसील कार्यालय के सामने बने बगीचे और खुले परिषर व अन्य खुले मैदानों में पानी का जमाव होगया ।खेतों में भी पानी खेत काटकर बाहरनिकल गया। पपावती नदी का भी जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दिया।
शनि मंदिर की गली में नाले जैसी स्थिति.....
तेज बारिश और पानी के बहाव के चलते नगर के अंबिका चौक और शनि मंदिर गली में पानी का निकास नहीं होने के चलते और नाली की सफाई नहीं होने से जलभराव के चलते पानी का तेज बहाव एक नाले के रूप में दिखाई दिया वही लोगों के मकान और ओटलों तक भी पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दिया जिससे इस वार्ड के रहवासी भी काफी परेशान दिखाई दिए ।
वहीं तहसील कार्यालय के सामने बने हुए बगीचे में भी जलभराव हो गया और पानी की निकासी के नहीं हो ने के चलते बगीचा मैं पानी का जलभराव हो गया है।साथ ही तहसील कार्यालय में लगा हुआ एक हरा नीम का वृक्ष भी तेज हवाओं चलते आधा झुक कर धराशाई हो गया जिसे आमजन के सहयोग से खड़ा किया गया ।
बिल्डिंग से टपक रहा पानी....
सरकारी बिल्डिंग में भी पानी के टपकने की सूचनाएं मिल रही है तहसील कार्यालय में भी कुछ कमरों में पानी टपकने से सरकारी कामकाज के लिए आने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तहसील कार्यालय की बिल्डिंग में मरम्मत की आवश्यकता दिखाई दे रही है।



