पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद।| भादवा मास की अष्टमी जिसे की भगवान श्री कृष्ण की जन्मदिवस जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। सोमवार को पूरे क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाई गई है जन्माष्टमी के पर्व पर सुबह से ही नगर के विभिन्न मंदिरों में कई प्रकार के आयोजन हुए जो देर रात तक चलते रहे।
चांदी की बांसुरी की अर्पण....
नगर के सुप्रसिद्ध अंबिका चौक
स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर भगवान लक्ष्मीनारायण का विशेष श्रृंगार करते हुए राठौर समाज के भक्तों द्वारा भगवान श्री कृष्ण को चांदी की बांसुरी भेंट करते हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। वही लक्ष्मीनारायन मंदिर पर पिछले 4 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत गीता का वाचन कर रहे पंडित नरेंद्र नंदन दवे , पंकज दवे एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी आशुतोष शुक्ला का राठौड़ समाजजनों ने शाल, श्रीफल ओर पुष्पहार से सेवा कार्य करने के लिए अभिनंदन ओर समान किया गया ।
उतारी आरती....
भगवान लक्ष्मीनारायण की आरती उतारकर प्रसादी का वितरण भी राठौर समाज और के भक्तों द्वारा भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी का विशेष आरती उतारकर प्रसादी का वितरण कर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
राधा कृष्ण मंदिर पर दर्शनार्थियों का तांता....
नगर के सुभाष मार्ग स्थित प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण मंदिर, जहाँ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया, पण्डित बसंतीलाल जोशी व रितेश जोशी ने राधा कृष्ण भगवान का आकर्षक महाश्रृंगार किया गया। मन्दिर पर
सुबह से ही भक्तों का दर्शन हेतु तातां लगा हुआ था, भगवान का अभिषेक भी किया गया, रात्रि में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया, बच्चों में अच्छा उत्साह देखा गया साथ ही रात्रि 12 बजें महाआरती का आयोजन हुआ, साथ ही महाप्रसादी वितरण हुआ।
रामदेवजी मन्दिर पर चले भजन कीर्तन....
नगर के वार्ड क्रमांक 06 में स्थित प्रसिद्ध रामदेवजी मंदिर पर भी रामदेवजी महाराज एवं भगवान श्री कृष्ण की भक्तो द्वारा विशेष श्रंगार करते हुए देर रात तक भजन कीर्तन किया गया और रात्रि 12:00 बजे आरती उतारकर प्रसादी वितरण किया गया।
बड़ा रामजी मन्दिर पर उतारी आरती....
नगर के वार्ड क्रमांक 7 में स्थित बड़ा रामदेव जी मंदिर पर भी भगवान का विशेष श्रृंगार करते हुए भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया एवं रात्रि में आरती उतारकर प्रसादी का वितरण किया गया वहीं अंबिका चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर भी देर रात को आरती उतारी गई। वही कुंजगली स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पर भी भक्तो ने आरती उतारी गई।
तेजाजी मन्दिर पर छोटे बचो ने फोड़ी मटकी....
नगर के वार्ड 13 में तेजाजी मन्दिर पर भक्तो द्वरा छोटे छोटे बचो की मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बचो ने उत्साह के साथ आनन्द लिया।
राम मंदिर पर नवीन पोषाक से आकर्षक श्रंगार....
नगर के प्रसिद्ध राममोहल्ला स्थित श्री राम मंदिर पर पण्डित अशोक जोशी, व पियूष जोशी ने भगवान के नए वस्त्रो की पोशाक पहनाकर आकर्षक श्रंगार किया । मोहल्ले के युवाओं ने देर रात तक भजन कीर्तन कर रात्रि 12 बजे आरती उतारकर प्रसादी का वितरण किया गया व तलावपाड़ा के युवाओं ने भजनों पर नृत्य किया।


