देश का वीर जवान मां भारती की सेवा करके लौट रहा अपने वतन.... स्वागत में पलक पावडे बिछा कर बैठी क्षेत्र की जनता.... बीएसएफ से सेवानिवृत्त होकर लौट रहे करण सिंह मखोड के स्वागत की तैयारियां जोरों पर.....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट

पेटलावद।झाबुआ जिले में शहीद चंद्रशेखर आजाद, टंट्या मामा भील, जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने जन्म लिया एवं अपने भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया मातृभूमि की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए देश की सेवा कई तरह से की जाती है जैसे भ्रष्टाचार मुक्त भारत , गरीबी मुक्त भारत, असाक्षरता मुक्त भारत करने में जो देश सेवा की जाती है उसी तरह बहुत से लोग पढ़ लिख कर पुलिस में जाते हैं और देश की रक्षा करते हैं यह भी एक जन सेवा है उसी तरह बहुत से नौजवान आर्मी जॉइन करते हैं और भारत के कोने कोने में जाकर सीमा पर सुरक्षा बल के रूप में देश सेवा करते हैं जब हम सोते हैं तब वह जागते हैं और हमारे बच्चे, परिवार की रक्षा करते हैं कहते हैं ना कि भारत भूमि शूर वीरो की भूमि रही है भारत भूमि पर ऐसे अनेक शूर वीरों ने जन्म लिया एवं जिन्होंने अपने प्राण मां भारती की रक्षा करते हुए न्योछावर कर दिए ।



 क्षेत्र का किया नाम रोशन...

झकनावदा नगर से महज 1 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भूरीघाटी मैं गरीब परिवार में पले बढ़े हुए श्री करण सिंह मखोड बीएसएफ जवान को अपने परिवार से दूर रहकर 35 वर्ष 4 माह तक देश के कोने कोने में बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर रहते हुए मां भारती की रक्षा करने वाले वीर सैनिक को कैसे भूल सकते हैं जिनके पिता श्री स्वर्गीय वरसिह मखोड (कृषक) एवं स्वर्गीय झबली बाई मखोड (गृहिणी) ने शुरू से ही गरीबी से लड़ते हुए अपने बच्चों का पालन पोषण किया एवं पढ़ाया, श्री मखोड की मिडिल क्लास की शिक्षा पेटलावद तहसील के बामनिया में संपन्न हुई आपको बता दें कि कक्षा आठवीं की पढ़ाई पूर्ण होने के बाद देश सेवा के लिए 1986 में सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं उन्हें 10 माह इंदौर ट्रेनिंग मैं जाने के लिए ₹40 भी बड़ी मुश्किल से प्राप्त हुए आज सेवानिवृत्त होने के बाद अपने गांव वापस लौटने पर जनजातीय विकास मंच झकनावदा एवं अनेक धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार दिनांक 3 /8/ 2021 नदिया पार राजगढ़ रतलाम रोड पर पुल के पास में प्रथम स्वागत महाकाल मित्र मंडल झकनावदा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया जाएगा 


यहां भी होगा स्वागत.....

 इसके बाद एक रैली स्वागत यात्रा के रूप में ढोल के साथ निकाली जाएगी जोकि स्थानीय बस स्टैंड पर पहुंचेगी यहां पर झकनावदा पत्रकार संघ द्वारा पुष्पमालाओ से उनका स्वागत किया जाएगा चौधरी कांपलेक्स पर जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत पुष्पमालाओ से एवं ग्राम पंचायत भवन पर भारतीय जन परिषद के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads