मा का दूध सर्वोत्तम आहार ---हिना पांडेय...




 थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट

थांदला विश्व स्तनप|न सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग तथा इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क इंदौर के सहयोग से थांदला वार्ड क्र-3 में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे माताओं को स्तनपान का महत्व व आवश्यकता के बारे में परियोजना अधिकारी जी द्वारा बताया गया" माँ का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार बताया गया" एवं 6 माह 180 दिन तक सिर्फ और सिर्फ माँ का दूध उसके बाद माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार के महत्व के बारे में,कब कितनी मात्रा में ओर कितना आहार देना है  सुश्री हीना पांडेय के द्वारा  बताया गया साथ ही अन्तिमबाला जी ,आशा सहयोगनी, पर्वेक्षक के द्वारा जुड़वा बच्चो की माता को स्तनपान कैसे करवाना है यह समझाया गया  उक्त कार्यक्रम में माताए ,बच्चे एवं विभाग से  परियोजना अधिकारी श्री जामसिंग मुवेल थांदला , जिला समन्वयक सुश्री हिना पांडे झाबुआ इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क इंदौर से  , पर्यवेक्षक पुष्पा डोडियार, आंगनबाडी कार्यकर्ता - अंतिमबाला सोनी व दुर्गा वसुनिया, आशा सहयोगी - साधना मुंडिया व अनीता भाभर तथा सहायिका गंगा गवली व गायत्री गवली ने भाग लिया.




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads