समाज के धर्मगुरु का भव्य स्वागत...

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद सिर्वी समाजनों में उस समय खुशी की लहर छा गई, जब समाज के धर्मगुरु एवं आई माता जी के दुत परम पूजनीय श्री माधव सिंह जी राठौर का दो दिवसीय पेटलावद प्रवास संपन्न हुआ। इस दौरान धर्मगुरु ने आई माताजी मंदिर पेटलावद में धर्म सभा को संबोधित करते हुए समाज के लोगों को निर्देश दिया कि सभी आई माता जी की बेल की 11 नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए धर्म के मार्ग पर चलें तो आई माताजी सदैव उनकी रक्षा करेगी । गुरुदेव ने कहा कि बच्चों में धर्म के प्रति जागृति लाने के लिए मंदिरों में प्रति सप्ताह संस्कारशाला ओं का संचालन किया जाना चाहिए केवल मंदिर निर्माण से ही हमारी जिम्मेदारियां पूर्ण नहीं होती है मंदिर जनजागृति का केंद्र बनने चाहिए। इस अवसर पर निर्माणाधीन आई माता मंदिर पर गुरुदेव की प्रेरणा से मंदिर के निर्माण के अंतर्गत श्री कांतिलाल जी गंगाराम जी परमार के द्वारा अपनी ओर से मंदिर के मुख्य द्वार के निर्माण की घोषणा श्री रामलाल जी नारायण हामड द्वारा मंदिर के दोनों तरफ के मेहराब में स्टील जाली लगवाने की घोषणा एवं श्री नारायण जी धन्ना जी कोटवाल द्वारा चढ़ाव की रेलिंग लगवाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर धर्मगुरु दीवान साहब ने मंदिर निर्माण के सबसे बड़े दानदाता श्री कोदा जी मोडा जी पडियार को दानवीर की उपाधि से सम्मानित किया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads