पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
झाबुआ, 12 अगस्त 2021। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला पुलिस लाईन झाबुआ में आयोजित होगा। आज दोपहर को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा स्थल निरीक्षण के लिये पहुंचे। यहां पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में की जा रही व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ईडला मौर्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री डी.के.शुक्ला, तहसीलदार श्री प्रवीण अहोरिया एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
