थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 की पीर साहब गली में आज दिनांक तक कुछ निर्माण नहीं हुआ 4 वर्ष पूरे हो गये है पर किसी जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद के अधिकारी ने भी आंके नहीं देखा देखते भी कहां से क्योंकि पार्षद कांग्रेस का है और सरकार बीजेपी की है निर्माण की तो दूर बात साफ-सफाई पर भी ध्यान नहीं सीएम हेल्पलाइन को भी डकार जाते हैं नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी अगर कोई बोले तो उनका नगर परिषद का कुछ काम रुक जाए इसलिए डर कर कुछ भी नहीं बोलते हैं वार्ड वासी नगर परिषद द्वारा नाले की साफ सफाई नहीं होने के कारण पीर साहब गली के छोटे बच्चे डेंगू के शिकार भी हो चुके हैं कुछ ने तो गुजरात के हॉस्पिटल में इलाज करवा कर के स्वस्थ होकर घर लौटे तो कुछ अभी भी इधर उधर इलाज करवाने के लिए दौड लगा रहे है
