पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
जामली।पेटलावद क्षेत्र के किसानो और कई ग्राम पंचायतो के लिए पेयजल और एरिकेशन के लिए तहसील मुख्यालय से तीस किमी दुरी पर बना विशाल माही परियोजना के बांध मे लबालब पानी भर गया।जिसके चलते लेवल मेंटेंन करने के लिए एक गेट खोला गया।ग्राम पंचायत बेकल्दा के चारण कोटडा ग्राम मे स्थित विशाल माही बांध का पानी आस पास ग्राम पंचायतो से लगाकर पडोसी जिलो मे भी पहुंच चुका है।नहरो के माध्यम से फिलहाल ग्राम घुघरी तक के किसानो को सिंचाई मे मदद मिल रही है।माही नदी जिसे अंचल मे जीवनदायिनी कहा जाता है,इसी नदी पर बना माही डेम जिसके पाल की लंबाई तीन किमी है।इस वर्ष बारिश के अंतिम दौर मे माही डेम मे पुर्ण भरा।डेम की क्षमता लगभग साढे दस मीटर तक पानी संचित करने की है।
फैक्ट फिगर
1 तीन किमी लंबी डेम की पाल
2 पच्चीस किमी के दायरे मे भरा पानी
3 कुल क्षमता साढे दस मीटर
