थांदला मे पूर्व केंद्रीयमंत्री माधवराव सिंधिया की 20 वीं पुण्यतिथि फैस क्लब द्वारा मनाई गई....

 



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


थांदला सिंधिया राजवंश और ग्वालियर रियासत महाराज एवं पुर्व केन्द्रियमंत्री श्रीमंत माधवरावजी सिंधिया की बीस वीं पुण्यतिथि सिंधिया फैंस क्लब थांदला द्वारा स्थानीय कालिका माता मंदिर पर मनाई गई इस अवसर पर सिंधिया फैंस क्लब झाबुआ के जिला अध्यक्ष व भाजपा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी ने महाराज श्रीमंत सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  बताया कि बड़े महाराज के लिए राजनीति राजनीति ना होते हुए जनसेवा का एक माध्यम थी महाराज अपने यहां आने वालों का कार्य अविलंब करवाने के लिए हरदम तैयार रहते थे   मैने भी बड़े महाराज कोअपना आदर्श मानकर राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने का संकल्प लिया है सिंधिया फैंस क्लब थांदला के अध्यक्ष धर्मेंद्र गोस्वामी ने बड़े महाराज को श्रद्धांजलि देने का जो कार्यक्रम बिल्कुल थोड़े समय में यहां पर आयोजित किया है उसके लिए निश्चित ही वह बधाई के  पात्र है सिंधिया फैंस क्लब एक सामाजिक संगठन है समाज के हित में धर्मेंद्र जी कार्य करते रहें इसमें मेरा जहां भी मेरी जरूरत लगेगी मैं हरदम हर मुमकिन मदद करने को तैयार रहूंगा इस अवसर पर सहकार भारती के जिला महामंत्री दिलीप डामोर वह हिंदू महासभा के निरंजन भारद्वाज ने भी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए महाराज के जीवनी पर प्रकाश डाला इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी. मुकेश भट्ट. कुलदीप वर्मा . गोपाल प्रजापत  महेश सिसोदिया. वह नागे कला राठौड़ शक्ति पीठ के गादीपति गिरीश धानक. पुष्पराज सिंह  नरवरिया. बालू मेडा. रामा मेडा  प्रकाश डामोर. बबलू मचार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन पुष्पराज सिंह नरवरिया ने  वह आभार धर्मेंद्र गोस्वामी ने माना इसके बाद सभी ने सरकारी हॉस्पिटल में जाकर मरीजों को हलवा बिस्किट बाटे वह सभी ने  आज 30 सितम्बर को पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली आर्पित करते संकल्प लेते हुए कहा हम महाराज श्रीमंत ज्योतिदित्य सिंधियाजी के नेत्रत्व में कैलाशवासी बडे महाराज के बताये हुऐ जन सेवा के मार्ग पर चलते रहेगें।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads