विधायक वालसिहमेडा एक करोड़ के पंचायत भवनो का किया भूमि पूजन....

 




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद विधायक मैड़ा ने एक करोड़ की लागत के 5 पंचायत भवनों का भूमि पूजन किया पेटलावद मनरेगा एवं जिला पंचायत की सहित राशि से स्वीकृत 20 20 लाख रुपए की लागत से 5 ग्राम पंचायतों के नवीन भवनों का भूमि पूजन क्षेत्र विधायक श्री वाल सिंह मैड़ा को सर्वप्रथम ग्राम पंचायत छोटा बोलासा मैं श्री मैड़ा ने भूमि पूजन करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने कांग्रेस द्वारा गरीब  किसानों की ऋण माफी की योजनाओं को बंद करके ऋण माफी से वंचित किसानों के साथ अन्याय किया है श्री मीणा ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह जिला कांग्रेश उपाध्यक्ष ठाकुर हनुमंत सिंह ब्लॉक कांग्रेस सारंगी अध्यक्ष अग्नि नारायण सिंह पेटलावद कार्यवाहक अध्यक्ष जीवन ठाकुर पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी पूर्व उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह युवक कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने भी संबोधित किया अतिथियों का स्वागत साफा बांधकर पुष्टाहार से सरपंच हरिसिंह वसुनिया तथा पंचों ने किया इसके पश्चात नवीन ग्राम पंचायत ठीकरिया व करड़ावद में भी ग्राम पंचायत भवनों का भूमि पूजन श्री मैड़ा ने किया सरपंच भरत देवदा ने अतिथियों का स्वागत किया सचिव रामकिशन वर्मा ने आभार व्यक्त किया राधेश्याम आंजना रघु आंजना  सहित ने संबोधित किया इसके पश्चात मोरझरिया तथा झकेला मैं भी भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ संचालन ब्लॉक कांग्रेस पेटलावद के अध्यक्ष सुरेश मुथा ने किया




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads