एक शाम श्याम के नाम महाकिर्तन का हुआ भव्य आयोजन.... बाबा को लगाया छप्पन भोग....

 

एक शाम श्याम के नाम महाकिर्तन का हुआ भव्य आयोजन....    बाबा को लगाया छप्पन भोग....




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। हारे के सहारे, शीश के दानी, बाबा खाटू श्याम का महाकिर्तन रविवार को सम्पन्न हुआ। बाबा के महाकीर्तन को लेकर श्याम परिवार द्वारा कई दिनों से विशेष तैयारिया की जा रही थी, रविवार को श्याम प्रेमियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और माँ अहिल्या की पावन नगरी पेटलावद में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया।  श्याम परिवार के द्वारा बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। एक शाम श्याम के नाम की इस भजन संध्या में चंडीगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल एवं राजगढ़ की दुर्गा गामड़ ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों के माध्यम से बाबा श्याम द्वारा दिये गए शीश दान का वर्णन भी हुआ।  बाबा श्याम के दरबार मे मध्यप्रदेश के कई शहरों के अलावा अन्य राज्यो से भी श्याम प्रेमी पहुचे ओर बारी-बारी से बाबा क़ि ज्योत के दर्शन किये। इस दोरान इत्र वर्षा भी की गई। पहली बार हुए इस भव्य आयोजन में बाबा का विशेष श्रंगार किया जो भक्तों का मन मोह रहा था। हजारों की संख्या में श्याम प्रेमियों ने भजनों पर झूमकर श्याम कीर्तन में हिस्सा लिया। नगर के उदय गार्डन में बाबा का दरबार दुल्हन की तरह सजाया गया, झगमग रोशनी से पूरा दरबार रोशन हो गया। बाबा की आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।  इसके पहले सुबह बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली गई। 


*श्याम प्रेमियों में दिखा उत्साह......*

बाबा श्याम के महा कीर्तन में श्याम प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रायपुरिया बामनिया सारंगी झकनावदा राजगढ़ उमरकोट राजस्थान कुशलगढ़ दूरदराज से बाबा के भक्त इस महाकिर्तन में भाग लेने पहुंचे, सुबह से ही श्याम प्रेमियों का नगर आगमन प्रारंभ हो चुका था। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति से समा बांधा। महा कीर्तन में श्याम परिवार द्वारा महिलाओं व पुरुषों के लिए बैठने की व्यवस्था अलग-अलग रखी गई जिससे कि महाकीर्तन में अव्यवस्था नहीं हुई। महाकिर्तन में भक्तजन देर रात तक डटे रहे। वही जो भक्तजन कीर्तन में नही पहुँच पाए उन्होंने पूरे आयोजन का लाइव प्रसारण के माध्यम से भजनों को सुना।  सफल आयोजन के लिए करने वाला श्याम का रहने वाला श्याम  परिवार ने सभी धर्म प्रेमी जनता का आभार माना।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads