गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ..... मंगल कामनाओं के साथ विघ्नहर्ता को भक्तों ने विदाई.....

 





पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद ।विघ्नहर्ता, सुखकर्ता रिद्धि सिद्धि के दाता ,भगवान श्री गणेश का 10 दिवसीय गणेश उत्सव आयोजन रविवार अनंत चतुर्दशी के दिन  पूर्णाहुति करते हुए विसर्जित किए थे।



10 दिन तक चला भक्ति और आराधना का क्रम....


10 दिन तक जहां भक्तों के द्वारा बाबा को अपने घरों, मंदिरों, प्रतिष्ठानों सार्वजनिक पाडालो आदि में विराजित करते हुए विधि विधान से पूजा -अर्चना आरती, प्रसादी वितरण के साथ के  विभिन्न धार्मिक आयोजन भजन कीर्तन करते हुए बाबा से रिद्धि सिद्धि और सुख शांति का आशीर्वाद मांगा।



मंगल कामना के साथ दी विदाई.....


 वही अंतिम दसवे दिन अनंत चतुर्दशी के दिन बाबा को विधि विधान से पूजन करने के उपरांत आरती और प्रसाद चढ़ाने के बाद  भक्तों के द्वारा बाबा को ढोल धमाके, डीजे की  *गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ*

के गानों और भजनों पर पंपावती नदी के किनारे प्रशासन की ओर से बने हुए पोखर में विसर्जित करने के लिए लाया गया है जा पर आरती उतार कर मंगल कामना और शुभ आशीर्वाद तथा अगले बरस जल्दी आने की मंगलकामनाएं करते हुए भगवान को विसर्जन करते हुए विदाई दी ‌।


बहते जल में भी किया विसर्जन....

वहीं कुछ लोग पपावती नदी में भी गणपति बप्पा को बहते जल में विसर्जित करते हुए दिखाई दिए।


यह रहे मौजूद....

 इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश वर्मा पटवारी दूलैसिंह सिंगाड , सीएमओ मनोज कुमार शर्मा ,बद्रीलाल सेपटा , चंदन सतोगया ,राजेंद्र पाटीदार,एवं नगर परिषद के कर्मचारी गण मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads