करने वाला श्याम कराने वाला श्याम खाटू श्याम के भक्तों का दल पहुंचा बाबा के दरबार में..... बाबा श्याम को विधि विधान से लेकर आ रहे नगर में खाटू श्याम की शिश स्वरूप मूर्ति श्याम प्रेमियों के द्वारा लाई जा रही पेटलावद..... 26 सितंबर को भजन संध्या का भी आयोजन.....





पेटलावद  से पीयूष राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद । *हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा* बाबा खाटू श्याम के भक्तों का एक बहुत बड़ा वर्ग पेटलावद रायपुरीया , करडावद, करवड़ बामणिया ,झकनावदा ,सारंगी क्षेत्र में माह की दोनों ग्यारस को  श्याम भक्तों के द्वारा बाबा के दर्शन के लिए श्याम नगरी स्पेशल टूर बना कर जाते हैं। वहीं कई भक्तों के द्वारा प्रत्येक ग्यारस को बाबा खाटू श्याम की विधि विधान से अपने घरों में पूजा अर्चना और आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया जाता है। इस तरह से धीरे-धीरे खाटू श्याम प्रेमियों की संख्या जहां बढ़ती जा रही है।



  *श्याम प्रेमीयो   का दल गया*


  पिछले 2 दिन पूर्व पेटलावद क्षेत्र से बाबा खाटू श्याम के भक्तों का लगभग 45 सदस्यों का  एक दल खाटू श्याम में दर्शन करने के लिए गया हुआ है बाबा के भक्त ग्राम रींगत से तोरणदार तक लगभग 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए प्रसिद्ध सुमधुर भजन गायक कन्हैयालाल  मित्तल के  रथ के साथ पैदल यात्रा करते हुए बाबा खाटू श्याम के दरबार में पहुंचे जहां पर रात्रि में भजन-कीर्तन और खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन कन्हैयालाल मित्तल के द्वारा किया गया पेटलावद क्षेत्र के गए श्याम भक्त शामिल होकर रात भर बाबा की भजन संध्या में झूमे।


*आ रहे श्याम नगर में*


 साथ ही भक्तों के द्वारा विधि विधान से बाबा की शिव स्वरूप की मूर्ति पेटलावद क्षेत्र में लाई जा रही है जो कि प्रथम बार नगर में प्रवेश करने पर नगर वासियों के द्वारा जहां धूमधाम से बाबा के आगमन की तैयारी की जा रही है। क्षेत्र से गए श्याम प्रेमियों के द्वारा इस संबंध में पूरी तैयारी करते हुए बाबा श्याम को विधि विधान से निमंत्रण कर नगर में लाया जा रहा है इस तरह से खाटू वाले श्याम पेटलावद नगर में पधार रहे हैं जिनके दर्शन को पेटलावद क्षेत्र के लोग पलक पावडे बिछा कर बैठे हैं।


*26 को खाटू श्याम की भजन संध्या*

 वहीं आगामी 26 सितंबर को खाटू श्याम प्रेमियों के द्वारा एक विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैयालाल मित्तल के सुरीली और मधुर आवाज में खाटू श्याम भजन संध्या का श्याम युवा प्रेमियों के द्वारा आयोजन किया जा रहा है।*


पेटलावद । *हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा* बाबा खाटू श्याम के भक्तों का एक बहुत बड़ा वर्ग पेटलावद रायपुरीया , करडावद, करवड़ बामणिया ,झकनावदा ,सारंगी क्षेत्र में माह की दोनों ग्यारस को  श्याम भक्तों के द्वारा बाबा के दर्शन के लिए श्याम नगरी स्पेशल टूर बना कर जाते हैं। वहीं कई भक्तों के द्वारा प्रत्येक ग्यारस को बाबा खाटू श्याम की विधि विधान से अपने घरों में पूजा अर्चना और आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया जाता है। इस तरह से धीरे-धीरे खाटू श्याम प्रेमियों की संख्या जहां बढ़ती जा रही है।



  *श्याम प्रेमीयो   का दल गया*


  पिछले 2 दिन पूर्व पेटलावद क्षेत्र से बाबा खाटू श्याम के भक्तों का लगभग 45 सदस्यों का  एक दल खाटू श्याम में दर्शन करने के लिए गया हुआ है बाबा के भक्त ग्राम रींगत से तोरणदार तक लगभग 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए प्रसिद्ध सुमधुर भजन गायक कन्हैयालाल  मित्तल के  रथ के साथ पैदल यात्रा करते हुए बाबा खाटू श्याम के दरबार में पहुंचे जहां पर रात्रि में भजन-कीर्तन और खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन कन्हैयालाल मित्तल के द्वारा किया गया पेटलावद क्षेत्र के गए श्याम भक्त शामिल होकर रात भर बाबा की भजन संध्या में झूमे।


आ रहे श्याम नगर में


 साथ ही भक्तों के द्वारा विधि विधान से बाबा की शिव स्वरूप की मूर्ति पेटलावद क्षेत्र में लाई जा रही है जो कि प्रथम बार नगर में प्रवेश करने पर नगर वासियों के द्वारा जहां धूमधाम से बाबा के आगमन की तैयारी की जा रही है। क्षेत्र से गए श्याम प्रेमियों के द्वारा इस संबंध में पूरी तैयारी करते हुए बाबा श्याम को विधि विधान से निमंत्रण कर नगर में लाया जा रहा है इस तरह से खाटू वाले श्याम पेटलावद नगर में पधार रहे हैं जिनके दर्शन को पेटलावद क्षेत्र के लोग पलक पावडे बिछा कर बैठे हैं।





26 को खाटू श्याम की भजन संध्या

 वहीं आगामी 26 सितंबर को खाटू श्याम प्रेमियों के द्वारा एक विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैयालाल मित्तल के सुरीली और मधुर आवाज में खाटू श्याम भजन संध्या का श्याम युवा प्रेमियों के द्वारा आयोजन किया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads