पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद -- रविवार रायपुरिया थाना के झकनावदा चौकीक्षेत्र अंतर्गत धतूरिया के समीप एक ट्रैक्टर पलट गया जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है तो वही 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जानकारी अनुसार सभी लोग ट्रैक्टर से माही नदी पर अस्थियां विसर्जन करने जा रहे थे। इस दौरान अचानक धतुरिया के समीप ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलटी खा गया जिसमें सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वही 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस हो चुकी है जिसकी मदद से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है वही मौके पर पुलिस भी मौजूद है। ट्रैक्टर सवार सभी पाडल घाटी के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी घटनास्थल पर मौजूद लोगो के अनुसार है। मामले को लेकर एसडीओपी सुश्री सोनू डावर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मैं मौके पर पहुंच रही हूं। उसके बाद ही जानकारी दी जा सकेगी।


