पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (राठौर समाज) पर श्रीमद् विष्णुमहापुराण वाचन का सप्ताह ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। 7 दिवसीय कथा का संगीतमय वाचन पॅ पॅकज नन्दन दवे द्वारा किया गया।
पं. दवे ने कथा में बताया की विष्णु महा पुराण की कथा सुनने से सभी प्रकार के पापों का नाश होता है तथा मनुष्य भव सागर से तर जाता है।
कथा के दरम्यान भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
पूर्णाहुति मे मुख्य लाभार्थी रमेशचंद्र भेराजी सोलंकी के साथ कोदाजी राठौड एवं सोहनलाल राठौड ने लाभ लिया! महाआरती पश्चात प्रसादी वितरण कर नगर मे शोभायात्रा निकाली , जहाँ सनातन आश्रम पर गुरू भक्तो एवं नगर के नागरिको द्वारा पुराण एवं पण्डित जी का भव्य स्वागत किया गया ।
इस के पश्चात भक्तो ने नाचते गाते हुए पंडित जी व पुराण को पंडित जी घर तक पहुंचाया
