साड़ी कांड में जांच दल के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सुपरवाइजरो को दिए गए नोटिस.... जवाब के बाद कार्रवाई का जिले से इंतजार कहीं मामला गोलमोल ना हो जाए जिला कलेक्टर से लोगों को आस....

 



पेटलावद से अनिल मुथा की रिपोर्ट 


पेटलावद ।पेटलावद परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को  घटिया साड़ी जिसकी कीमत 100 से 150 रुपए  है को ₹600 रुपए में में दे कर एक ही दुकान से खरीदी गई साड़ियों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को देने का मामला हमारे द्वारा पूर्व में प्रकाशित किया गया था ।


*गठित जांच दल ने लिए थे कथन*

जिस पर से  जिले के संजीदा और तेज तरार कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए इस साड़ी कांड में साड़ी  वितरण की प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए पूरे मामले की जांच के जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए थे और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय सिंह खरारी के द्वारा इस पूरे मामले मैं जांच के  लिए 05 सदस्यिय दल को पेटलावद भेजा था ।इन सदस्यों के द्वारा पेटलावद के मंडी प्रांगण में 28 अगस्त को पूरे मामले की जांच करते हुए पेटलावद क्षेत्र  की  कार्यकर्ताओं  और सहायिकाओं के कथन और बयान अंकित किए गए थे।



*जारी किया नोटिस*


 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के बयानों के बाद जांच दल के द्वारा जिला परियोजना  कार्यक्रम अधिकारी के समक्ष अपने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था और इस जांच प्रतिवेदन के आधार पर लगभग 10  दिन पूर्व जिला परियोजना कार्यालय से पेटलावद क्षेत्र की 18 सुपरवाइजर को पूरे मामले का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था ।और इस कारण बताओ  सूचना पत्र का तत्काल जवाब वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मांगा गया था।


कार्रवाई का इंतजार....


 पूरे मामले में पेटलावद क्षेत्र में 18 सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारी के द्वारा जिला अधिकारियों को द्वारा दिए गए कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत कर दिया गया है। लेकिन इस पूरे मामले में अब तक कोई बड़ा निर्णय प्रशासन की ओर से नहीं आया है

 वैसे तो अधिकृत रूप से  मीडिया को स्थानीय सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारियों तथा जिले के अधिकारियों के द्वारा यह बता दिया गया था कि साड़ियों का वितरण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को किया गया है साड़ियों को वापस सुपरवाइजर को दिए जाने का निर्देश दे दिया गया है। 


*मामला शांत होने का देखा जा रहा है रास्ता*

अंदरूनी सूत्रों की मानें तो यह मैसेज चल रहा है कि जब तक यह मामला मीडिया में प्रकाशित हो रहा है तब तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका इन साड़ियों का उपयोग न करें और जैसे ही मामला समाप्त हो जाएगा ।इन साड़ियों का पूरा उपयोग किया जाएगा इस तरह से मीडिया के सामने स्थानीय परियोजना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा मामले को शांत करने का रास्ता देखा जा रहा है। और वही वरिष्ठ अधिकारियों को भी गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है 


*जिला कलेक्टर से आस*

जिसके संबंध में मीडिया के द्वारा जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय खराड़ी से यह मांग की जा रही है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावे। 


*ताकि रुके कमीशन बाजी का खेल*

और जिले के विभिन्न विभागों में अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा जिला स्तर के ठेकेदारों के साथ मिलकर जो कमीशन बाजी का खेल विभिन्न विभागों में करते हुए सरकार को चूना लगाया जा रहा है उस पर अंकुश लग सके।


*करेंगे कार्रवाई*

 कलेक्टर महोदय के निर्देश पर सुपरवाइजरो को नोटिस दिए गए हैं जिनका जवाब प्राप्त हो चुका है जल्द ही कलेक्टर महोदय के निर्देश पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


    *जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय सिंह खराड़ी*


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads