पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में एवं श्री मोहम्मद सेय्यदुल अबरार अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के निर्देशन में गुरुवार दिनांक 23 सितम्बर 2021 को शासकीय हाई स्कूल कोदली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। श्री जैसी राठौर अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पेटलावद , श्री संजीव कटारे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 पेटलावद तथा श्री राजेंद्र बर्मन व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 पेटलावद द्वारा उपस्थित बच्चों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 , मोटरयान अधिनियम , महिलाओं से संबंधित अधिनियम के संबंध में विधिक जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूल के करीब 100 बालक एवं बालिकाएं सहित स्कूल का प्रभारी प्राचार्य भारतीय भालसे , शिक्षक रामचंद्र पडियार , मोहन सिंह मुनिया , शिवचंद्र बारोट , निर्मला भूरिया , आयदान लछेटा , प्रकाश चंद्र कटारा आदि उपस्थित थे।
