विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर स्वदेशी शोध संस्थान एवं एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ का तीन दिवसीय ऑनलाईन वेबिनार 23 सितंबर से, स्वदेशी जागरण मंच ने सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से जुड़कर सहभागिता करने की अपील की....

 



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट

  थांदला भारत की जनसंख्या, अर्थव्यवस्था, रोजगार आदि मुद्दों को लेकर स्वदेशी शोध संस्थान एवं एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (900 विश्वविद्यालयों के संगठन) नें एक व्यापक चर्चा ’अर्थ चिंतन-2021’ का आयोजन 23, 24 एवं 25 सितंबर को किया है। जिसमें विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी एवं भूपेन्द्र यादव, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, ज़ोहो कोरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीधर वेम्बू, मनिपाल एजूकेशन समूह के अध्यक्ष मोहनदास पई, अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी, पतंजलि से आचार्य बालकृष्ण सहित अनेक विद्वान इस चर्चा में भाग लेंगे। इसके अलावा कृषि, सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी सम्मिलित होंगे ।

जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच मालवा प्रांत के रतलाम-झाबुआ विभाग संयोजक दिलीप जोशी ,विधानसभा प्रभारी मनोज उपाध्याय ने बताया कि यह चर्चा 2030 को लक्ष्य बनाकर बीपीएल मुक्त भारत, हर हाथ को काम तथा पर्यावरण को बनाए रखते हुए एवं विकास का लाभ सर्व-समावेशी हो। इस प्रकार की 10 ट्रिल्यन डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था का निर्माण इन तीन बिन्दुओं पर होगी। राष्ट्रीय स्तर की इस चर्चा में अंतरष्ट्रीय भागीदारी भी रहेगी। इसके बाद इसको महानगरों, प्रांत राजधानियों, ज़िलों एवं गांवं तक व्यापक बहस तक ले ज़ाया जाएगा। विभाग संयोजक दिलीप जोशी,थांदला विधानसभा प्रभारी मनोज उपाध्याय ने स्वदेशी जागरण मंच के समस्त दायित्ववान एवं अपेक्षित कार्यकर्ताआंे को इस ऑनलाईन वेबिनार में समय से 10 मिनट पूर्व जुड़कर सहभागिता करने हेतु आव्हान किया है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads