थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन में थाना प्रभारी थांदला द्वारा अवैध रूप से स्प्रिीट युक्त नशीला पावडर से ताडी निर्माण कर बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही थांदला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान अपने फोर्स के साथ देहात भ्रमण हेतु रवाना हुए थे कि दौराने भ्रमण जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध रूप से बाजना रोड पर ताडी बेच रहा है जिस पर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान अपनी टीम के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर पहॅूचे घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अवैध रूप से ताडी बेचने हेतु लिये पकडा नाम पता पुछते अपना नाम पिददी नागराज पिता पिददी रामलू उम्र 25 वर्ष निवासी पेडोनीभावी, ग्राम पंचायत बोलेपाली, थाना एवं तहसील कटन्गौर जिला नगगौंडा ( तेलंगाना ) हाल मुकाम गोपाल कॉलोनी खवासा का होना बताया। जिसके कब्जे से अवैध रूप से 80 बल्क लीटर ताडी किमती 8000 रूपये एवं ताडी बनाने का स्प्रिीट युक्त नशीला पावडर उप्पु कुल 100 ग्राम एवं पिडीं कुल 275 ग्राम बरामद किया गया तथा आरोपी से पुछताछ करते आरोपी द्वारा उप्पू एवं पिंडी पावडर एवं अन्य चीजे मिलाकर नकली ताडी बनाना बताया। जो आरोपी का कृत्य धारा 34(2),49A आबकारी एक्ट के तहतृ दण्डनीय पाया जाने से ताडी जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाना थांदला पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 548/2021 का कायम किया गया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) थांदला, मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन में की गई जिसमें थाना प्रभारी थांदला कौशल्या चौहान, आरक्षक 442 राहुल, आरक्षक 618 अनिल, आरक्षक 93 रेवसिंह, आरक्षक 103 महेन्द्र नायक का सराहनीय योगदान रहा ।
