पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। सफाई अभियान के नाम पर सरकार लाखो करोड़ो पानी की तरह बहा रही है, किंतु पेटलावद नगर सफाई के मामले में सबसे पीछे साबित हो रही, इसका परिणाम नगरवासी बीमारियों ग्रसित से होकर भुगत रहे है। नगर में फैली गंदगी मच्छरों को फैला रही है जो आमजन के जानलेवा साबित हो रहे है। मच्छरों से फैलने वाली मलेरिया बीमारी के अलावा नगर में डेंगू बीमारी ने अपने पैर पसार लिए है। पटवारी दुलेसिंह सिंगाड़ डेंगू की चपेट में आये है और वह दाहोद में उपचार ले रहे है।
नही होता दवाई का छिड़काव....
नगर परिषद को नागरिकों के स्वास्थ्य की कोई चिंता नही है। नगर में मच्छरों की भरमार है किंतु परिषद के द्वारा किसी भी प्रकार से दवाई का छिड़काव नही करवाया जा रहा है, नतीजतन नगर में दिन प्रतिदिन मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है। सफाई के नाम पर ढिंढोरा पीटने वाली परिषद की करनी ओर कथनी में कितना अंतर है यह आमजन में फेल रही बीमारियों से अंदाजा लगाया जा सकता है। अब पेटलावद नगर में जानलेवा डेंगू ने भी अपने पैर पसार लिए है। पटवारी सिंगाड़ दाहोद में डेंगू का इलाज करवा रहे है। कोरोना महामारी के बाद लगातार सफाई अभियान पर जोर दिया जा रहा है लेकिन पेटलावद मे नगर परिषद स्वच्छता अभियान को पलीता रही है। जिसके कारण प्रतिदिन नगर मे मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। लगातार बढ़ रही मरीजो की संख्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी लापरवाह बने हुये है।
