थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला आदिवासी अंचल में तेजादशमी का पर्व श्रद्धा, आस्था एवं विश्वास के प्रतीकस्वरूप मनाया जाता है। नवमी की पूरी रात रातीजगा करने के बाद दूसरे दिन दशमी को जिन-जिन स्थानों पर वीर तेजाजी के मंदिर हैं, वहां मेला लगता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु नारियल चढ़ाने एवं बाबा की प्रसादी ग्रहण करने तेजाजी मंदिर में जाते हैं।इन मंदिरों में वर्षभर से पीड़ित, सर्पदंश सहित अन्य जहरीलो की तांती (धागा) तोड़ा जाता है। माना जाता है कि सर्पदंतसे पीड़ित व्यक्ति, पशु यह धागा सांप के काटने पर बाबा के नाम से पीड़ित बांध लेते हैं। इससे पीड़ित पर साँप के जहर का असर नही होता है
इसी परंपरागत त्योहार को थांदला विधानसभा क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी भी श्रद्धा स्वरूप मनाते हैं। क्षेत्रवासियों की आस्था का मान रखते हुए आज विधायक श्री वीरसिंह भूरिया भी अपने क्षेत्र में तेजाजी महाराज के स्थान बने हुए हैं, उन गाँवो में जैसे थांदला, मियाटी, कुण्डला, बावड़ी, कलदेला,मुजाल, बोरडी इन आदि जगहों पर शामिल हुए तथा शीश झुका कर तेजाजी महाराज से सुख समृद्धि एवं जन कल्याण का आशीर्वाद मांगा इस अवसर पर विधायक भुरीया के साथ सरपंच रालु वसुनिया जी ,आईटी सेल जिला सचिव मसुल भूरिया उपस्थित रहे
