देवझिरी सोसायटी मैनेजर के घर-ऑफिस पर पड़े लोकायुक्त छापे में सोसायटी मैनेजर के घर से बडी मात्रा में बेनामी संपत्ति और नगदी मिली है

 



पेटलावद से अनिल मुथा की रिपोर्ट


गुरूवार सुबह देवझिरी सोसायटी मैनेजर के घर-ऑफिस पर पड़े लोकायुक्त छापे में सोसायटी मैनेजर के घर से बडी मात्रा में बेनामी संपत्ति और नगदी मिली है । सुबह 6 बजे लोकायुक्त की 4 टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की ।  रतलाम स्थित घर, बड़ा घोसलिया, मेघनगर और झाबुआ स्थित सिद्धेश्वर कालॉनी में सोसायटी पर टीम की कार्रवाई जारी है ।


रतलाम स्थित मैनेजर के घर से टीम को 20 लाख रूपए नगद,50 तोला सोना, 4 मकान, प्लाट , कृषि भूमि एक स्कार्पियो,एक टाटा अल्ट्रोज़, 5 दो पहिया वाहन के कागजात मिले हैं ।  लोकायुक्त 4 टीम इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दे रही है, कार्रवाई खत्म होने तक सम्पत्ति में और भी खुलासा हो सकता है ।


भारत सिंह हाड़ा देवझिरी सोसायटी के मैनेजर पद पर था, लोकायुक्त डीएसपी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया की प्रथम दृष्टया अनुपातहीन संपत्ति सामने आई है जो सहकारी सोसायटी में भ्रष्ट्राचार कर अर्जित की गई है, आगे की जांच खुला होगा । लोकायुक्त पुलिस की एक टीम झाबुआ स्थित सोसायीट दफ्तर पर सारे दस्तावेज खंगाल रही है । झाबुआ में कार्रवाई को लीड कर रहे लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल ने बताया कि यहां केवल सरकारी दस्तावेज मिले हैं । भारत सिंह हाड़ा चारों जगह में से कही पर भी नहीं मिले हैं । टीम को उन्होने रतलाम-झाबुआ से बाहर होना बताया है ।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads