मारपीट कर अस्‍थि भंग कारित करने वालो को हुई सजा....

 


SAMACHAR 20 NEWS Raj maida


जिला मीडिया प्रभारी सूरज वैरागी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया फरियादी केरू ग्राम छापरी थाना राणापुर का निवासी होकर क्रषि करता है । दिनांक 01/01/2018 को केरू अपनी लडकी के पुत्र ननबु का ईलाज करवाने पारा गया था । वह शाम लगभग 4 बजे ग्राम रातीमाली स्थि‍त पानी की टंकी के पास पहुंचा । वहा ग्राम रजला निवासी सबु पिता दुर्जन वसुनिया व उसके दो साथी निवासी धमोई मिले व केरू का सास्‍ता रोककर उसे नंगी नंगी गालिया दी । केरू ने गालिया देने से मना किया । आरोपीगण ने केरू को हाथ मुक्‍कों व लात घुसो से मारा जिससे केरू के सिर , बाये तरफ कान , छाती व कमर में चोटें आई । फरियादी केरू ने थाना झाबुआ में प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करवाई । थाना झाबुआ द्वारा प्रकरण को विवेचना में लेते हुए अपराध अंतर्गत धारा 325/34 भादस पंजीबद्ध किया तथा अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में पेश किया । विचारण के दौरान मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍टेट श्री नदीम खान सा के द्वारा आरोपीगण सबु पिता दुर्जन वसुनिया निवासी रजला , बादु उर्फ बहादुर पिता तौलिया, जैमाल पिता मगन को धारा 325/34 भादस का दोषी पाते हुए 06-06 माह के सश्रम करावास तथा 1000-1000 रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया ।

प्रकरण में पैरवी श्री राजेन्‍द्रपाल अलावा, एडीपीओ जिला झाबुआ द्वारा की गई तथा उक्‍त जानकारी मिडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ जिला झाबुआ द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads