राजस्व विभाग के अमले ने हटाया बड़ा अतिक्रमण रास्ते की जमीन पर कर रखा था दबंगों ने कब्जा..... साडे 4 घंटे की लगातार मेहनत के बाद व आमजन के लिए रास्ता शुरू.... लगातार मिल रही थी शिकायतें 29 लोगों के खिलाफ था अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज.... कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर पेटलावद एसडीएम गेमावत और तहसीलदार जगदीश वर्मा सहित राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई से आमजन में जागा प्रशासन के लिए विश्वास ,नगर में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की उठ रही मांग.....

 




पेटलावद से मनोज पुरोहित / हरिश राठौड़ की रिपोर्ट



 पेटलावद ‌।आमतौर पर आमजन के द्वारा लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर यह आरोप लगाए जाते हैं कि उनकी शिकायतों का निराकरण नहीं होता है और कर्मचारी अधिकारी गण जनता की समस्याओं को सुनने में और निराकरण करने के लिए तैयार नहीं रहते हैं। लेकिन झाबुआ जिले में जबसे जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा पदभार ग्रहण किया है एवं पेटलावद में एसडीएम शिशिर गेमावत जैसे आईएएस अधिकारी पदस्थ हुए हैं उनके द्वारा लगातार आमजन की समस्याओं का निराकरण और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिए लगातार प्रयास करते हुए शिकायतों का मैदानी स्तर पर जाकर निराकरण किए जाने का प्रयास किया जाता है ।


बड़ी कार्रवाई...

ऐसा ही एक प्रयास और बड़ी शिकायत तथा आम जनता की पीड़ा का निराकरण पेटलावद के शिशिर गेमावतके नेतृत्व में तहसीलदार जगदीश  वर्मा की पूरी राजस्व और पुलिस टीम के द्वारा मंगलवार को किया गया है ।


रास्ते की जमीन पर कर रखा था कब्जा....

उल्लेखनीय है कि सारंगी क्षेत्र के ग्राम बैंगनबड़ी मोहनपुरा के अंतर्गत ग्राम छायनपाड़ा की काकड़ में आने जाने का रास्ता की 1*10 हेक्टेयर की  सरकारी रासते की भुमि  को कई दबंग लोगों के द्वारा अतिक्रमण कब्जा करते हुए रास्ता बंद कर रखा था। 


लगातार हो रही थी शिकायतें....

 जिसकी शिकायतें लगातार जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा और  एसडीएम गेमावत तक पहुंच रही थी।


29 लोगों के खिलाफ अतिक्रमण का प्रकरण...

 इस पूरे मामले में राजस्व अमले के द्वारा पहले तो इस पूरे मामले में लगभग 29 लोगों के खिलाफ अतिक्रमण का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उन्हें अर्थदंड से आरोपित करते हुए कब्जा हटाने का लिखित में कई बार सूचना दी गई जब अतिक्रमण कर्ताओं के द्वारा प्रशासनिक एवं न्यायालय के आदेश की कोई तमिल नहीं की गई और अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया तथा आमजन के लिए रास्ते को नहीं खोला गया ।तब प्रशासनिक अमले के द्वारा मंगलवार को पूरे दलबल सहित मौके पर जाकर रास्ते को अवरुद्ध करने के लिए जो फसल बो रखी थी ,शौचालय बना रखे थे, तथा उकेरा लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। इस पूरे अतिक्रमण को राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के दल के द्वारा लगभग साडे 4 घंटे मेहनत करते हुए हटाकर लगभग 1 किलोमीटर का पूरा रास्ता आमजन के लिए खोल कर आने जाने के मार्ग के खोलकर अतिक्रमण को हटा दिया 

गया है ।


इनकी रही सराहनीय भूमिका...

इस पूरी प्रशासनिक कार्रवाई में तहसीलदार जगदीश वर्मा राई आईएस गणावा, पटवारी जान मेडा,लाल सिंह बबेरिया, दीपक वास्कले, यश रामावत कमल ठाकुर ,सुशील नलवाया सहित सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल सहित पूरा पुलिस बल मौके पर उपस्थित थे जिनके द्वारा जेसीबी के माध्यम से पूरे अतिक्रमण को हटाया गया।



ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति जागा विश्वास...

 प्रशासन के द्वारा आमजन के लिए खोले गए इस रास्ते और हटाई गई अतिक्रमण की कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के बीच प्रशासनिक व्यवस्था और कामकाज को लेकर उम्मीद की किरण जागी है और आमजन के द्वारा प्रशासन के द्वारा आमजन के हित के लिए की गई इस कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है।


नगर में भी हो कार्रवाई....

वही प्रशासनिक ,राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रास्ते की इस बड़े अतिक्रमण को हटाकर रास्ते की जमीन को मुक्त करवाया गया है ।इसी तरह से पेटलावद नगर के नागरिकों के द्वारा भी नगर के मुख्य मार्गो पर हो रहे अतिक्रमण एवं दुकानदारों के द्वारा किए जा रहे मार्ग अवरूद्ध की कार्रवाई को हटाकर मुख्य मार्ग को यातायात बाधित होने से मुक्त कराए जाने की मांग की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads