पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद । कोरोना की लड़ाई में जहां शासन प्रशासन के द्वारा पिछले हफ्ते टीकाकरण महा अभियान पार्ट 2 चलाकर लोगों में जनजागृति लाते हुए पूरे क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में अथक प्रयास किया है
*लगातार मोनिटरिंग कर रहे अधिकारी*
कलेक्टर सोमेश मिश्रा एसडीएम शिशिर गेमावत और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगातार टीकाकरण अभियान को लेकर मुहिम बना कर जनसंपर्क किया जा रहा है ओर लोगों में टीकाकरण के लिए जनजागृति लाई जा रही है।
*जन अभियान परिषद भी कर रहा पूरा सहयोग*
शासन प्रशासन से प्रेरणा लेकर जहां निजी और सामाजिक संस्थाएं भी इस अभियान से जुड़कर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रयासरत है इसी क्रम में जन अभियान परिषद भी लगातार शासन प्रशासन के साथ मैदानी स्तर पर कार्य कर रही है और जन अभियान परिषद के प्रयासों के सार्थक परिणाम भी निकल कर सामने आ रहे हैं।इस तरह परिषद टीकाकरण महाभिययान में लगातार शासन प्रशासन को मैदानी स्तर पर सहयोग कर रहा है।
*गागाखेड़ी में चलाया अभियान*
इसी क्रम में गुरूवार को एसडीएम शिशिर गेमावत और
जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत गंगाखेड़ी में जन अभियान परिषद की पूरी टीम के द्वारा ग्राम में डोर टू डोर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया।
बतादे की गांव में कई लोग गलत भ्रम के कारण कोरोना का टीका नही लगवा रहे थे। गांव में घर घर जाकर, ओर खेतो में कार्य कर रहे लोगो को वॉलिंटियर्स ने स्वयं के वाहन से वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण स्थल पर लाया गया और आज के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करवाया गया।
*ब्लॉक समन्वयक ने की मॉनिटरिंग*
जन अभियान परिषद पेटलावद के कोरोना वालिंटियरो के साथ के ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार ने पूरे दिन गंगाखेड़ी में रहकर टिकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग ओर सहयोग और मार्गदर्शन किया जिसके चलते जन अभियान परिषद का गुरुवार को टीकाकरण अभियान पूर्ण रूप से सफल हुआ।
*इनकी रही सहभागिता*
आज के इस अभियान में जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक ओर वॉलिंटियर्स ,स्वास्थ विभाग के कर्मचारी ओर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने इस अभियान को सफल बनाया।
