पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद | क्षेत्र में दौड़ रही द्रुत एवं अंधगति व बसों में लगातार ओवरलोडिंग एवं क्षमता से अधिक सवारियों को भरने के अलावा कई वाहनों में दस्तावेजों का भी अभाव रहता है ।लगातार क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है पिछले हफ्ते भी पेटलावद से थांदला के बीच भेरूघाट पर दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
कलेक्टर मिश्रा ने दिया निर्देश...
इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लगातार अवैध रूप से हो रही बसों के संचालन एवं परिवहन को लेकर जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर पेटलावद मैं राजस्व विभाग एवं आरटीओ विभाग के एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त दल गठन कर बड़ी कार्रवाई की गई ,जिसमे एसडीएम व शिशिर गेमावत के निर्देश पर और जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा शुक्रवार को पेटलावद क्षेत्र में बसों के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की गई।
सयुंक्त दल गठित....
जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहाटिया, नायब तहसीलदार आकाश चौहान, राजस्व निरीक्षक रविंद्र नरगेश, हल्का पटवारी दुल्हेसिह सिंगाड, ज्योति चौहान, दीपक ठाकुर, वीरेंद्र चौहान के द्वारा पेटलावद के नया बस स्टैंड एवं श्रद्धांजलि चौक पर संयुक्त दल गठित करते हुए चार बड़े वाहनों पर बड़ी कार्यवाही की गई।
इन बसों पर कार्यवाही....
प्रिंस ट्रैवल्स, जेन बस ट्रेवल्स गुजरात की अहमदाबाद की ओर जाने वाली निजी बस पर अलग-अलग रूप से क्रमश की ₹500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई ।
जप्त की बस....
वही दल के द्वारा एक अन्य बस श्रीनाथ ट्रेवल्स पर अवैध परिवहन एवं क्षमता से अधिक लोडिंग होने एवम दस्तावेज अधूरे व आरटीओ टेक्स, आदि के मामलों में नियमों का पालन नहीं होने के चलते 60 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित करते हुए बस को भी जप्त कर पुलिस थाने में खड़ा किया गया है और नियम अनुसार आगे कार्रवाई की जा रही है।
होती रहना चाहिए कार्यवाही...
इस पूरी कार्रवाई में जहा राजश्व व परिवहन विभाग के संयुक्त दल के द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में हर्ष है व लगातार इस प्रकार की कार्यवाही करने की मांग आम जन के द्वरा की गई है । उल्लेखनीय है कि पेटलावद में स्थानीय स्तर पर भी कई बसें पेटलावद झाबुआ एवं रतलाम की ओर जाती है वही पेटलावद में एक निजी कम्पनी की कई बसें चलती है जो नियम कानून का उल्लंघन करते हुए पेटलावद से झाबुआ रोड पर दिनभर दौड़ती रहती है इन बसों पर भी कार्रवाई होना चाहिए।
लगातार जारी रहेगी कार्यवाही....
*जिला आरटीओ अधिकारी कृतिका मोहटा*
ने बताया कि राजस्व ओर आरटीओ की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी!
