पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के तत्वावधान में जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के सहयोग से पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ अतिथि पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनएल रावल, सचिव बीड़ी पालीवाल, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन चिंतन मंडलोई व लायन हरिओम पाटीदार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में 122 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिनमे से 26 मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु रेफर किया गया। जिनका निःशुल्क ऑपरेशन जीवन ज्योति मेघनगर में किया जाएगा। 45 मरीजों की बीपी व ब्लड शुगर की जांच भी की गई। मोतियाबिंद हेतु चिन्हित मरीजों के आने जाने व रहने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
शिविर में लायंस क्लब सचिव लायन निलेशसिंह एडवोकेट, पूर्व झोन चेयरमैन मनोज जानी, लायन चिंतन मंडलोई, लायन रजनीकांत शुक्ला, लायन आलोक चौहान, लायन निलेश पालीवाल, लायन दीपेश छजलानी, लायन गजेंद्र काग का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के ऑप्टोमेट्रिक्स महेश खोकोपूरिया, अभिषेक बारिया, स्टाफ नर्स तेजस्विनी भंडारी, कैलाश डामोर, अशोक भूरिया ने अपनी सेवाए दी।
