समाचार 20 न्यूज
रतलाम के पिपलोदा में नगर परिषद के अस्थाई कर्मचारी ने शोले फिल्म के वीरू की तर्ज पर नगर परिषद की छत पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। नौकरी से हटाए जाने से नाराज कर्मचारी राकेश गोसर नगर परिषद की छत पर चढ गया और आत्महत्या की धमकी देकर एक घंटे तक हंगामा करता रहा। करीब 1 घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद नगर परिषद और पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर यह शख्स नीचे उतरने को राजी हुआ।
दरअसल पिपलोदा नगर परिषद में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले राकेश गोसर को कार्य में लापरवाही बरतने पर नौकरी से हटा दिया गया था । जिससे नाराज होकर यह कर्मचारी हंगामे पर उतर गया और नगर परिषद की छत के मुंडेर पर चढ़कर शोले फिल्म के वीरू की तरह कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई । करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद, नगर परिषद और पुलिस अधिकारियों के समझाने पर वह नीचे उतरने को तैयार हुआ।
नगर निगम की छत पर चढे कर्मचारी राकेश गोसर का कहना था कि मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है और एक माह से वेतन भी नही दिया। उसका कहना था कि उसे वापस नौकरी का आश्वासन देने पर ही वह नीचे उतरेगा। कर्मचारी का आरोप था कि जब भी वह छुट्टी भी लेता था तो आवेदन देकर जाता था लेकिन उसका आवेदन सीएमओ तक नही पहुंचता था । वहीं नगर परिषद की सीएमओ आरती गरवाल ने बताया कि अस्थाई कर्मचारी राकेश गोसर के कामकाज को लेकर कई शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके सुधार हेतु कई बार उन्हें नोटिस देकर और मौखिक रूप से समझाया गया था। उनके नहीं समझने की स्थिति में उन्हें हटाना पड़ा। छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने के मामले में पुलिस को शिकायत की गई है। जिस पर कर्मचारी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
