राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अंतर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता के संबंध में बैठक सम्पन्न....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


झाबुआ, 14 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अंतर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यार्थियों के सीखने, शिक्षकों के प्रोफेशनल डव्लपमेंट, शिक्षा की गुणवत्ता आदि पर चर्चा की गई। एन.ए.एस. में जिले के छात्र अधिक से अधिक चयनित हो इसके लिए कार्ययोजना, कक्षावार एवं विषयवार मास्टर ट्रेनर का चयन जिसमें कक्षा 3 एवं 5 हेतु प्रति विषय, प्रति विकास खण्ड कुल 6 मास्टर ट्रेनर का चयन कक्षा 8 वीं हेतु प्रतिविषय प्रति विकास खण्ड 6 मास्टर ट्रेनर का चयन इसमें से जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित मास्टर ट्रेनर राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी। एन.ए.एस. में कक्षा 3, कक्षा 5, कक्षा 8 एवं कक्षा 10 के लिए यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। वर्ष 2014 में कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित एन.एम.एम.एस परिक्षा में जिले के विशेष प्रयासों से 653 विद्यार्थी चयनित हुए थे। जिले का प्रदेश में प्रथम स्थान एवं प्रदेश में कुल चयनित विद्यार्थियों का 30 प्रतिशत झाबुआ जिले से था। 

सभी मास्टर ट्रेनर्स शिक्षा के इस पुनित कार्य में सहयोग करेंगे। एन.ए.एस. सर्वे को विद्यार्थी के भविष्य एवं सर्वागिण विकास से जोड़कर देखेंगे। शिक्षक अपनी क्षमता का विद्यार्थियों के हित में शतप्रतिशत उपयोग करेंगे। सभी विद्यार्थियों को लर्निंग आउटकम की प्राप्ति सुनिश्चित हो ऐसे प्रयास किए जाएगें।

इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) श्री ज्ञानेश्वर ओझा, श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान, श्री हरिश कुण्डल, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत एवं विषयवार 52 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads