पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। 10 दिवसीय गणेशोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की महाआरती ओर प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। नगर में कई स्थानों पर गणेशोत्सव को लेकर पांडाल सजाए गए है। वार्ड 11 गांधी चौक भोई मोहल्ले में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मुकुट चौहान द्वारा भगवान की आरती का लाभ लिया। इस दौरान सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के द्वारा श्री चौहान का साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस उत्सव को लेकर रोजाना भगवान की महाआरती व प्रसादी का वितरण किया जा रहा है।
